10 वीं में रायगढ़ की सुमन पटेल राज्य में प्रथम स्थान पर
रायपुर। छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। इस साल 10वीं में रायगढ़ की सुमन पटेल ने टॉप किया है। इस साल बोर्ड परीक्षा में 8 लाख से ज्यादा छात्र उपस्थित हुए थे।
• सुमन पटेल (रैंक 1)
• सोनाली बाला (रैंक 1)
• आशिफा शाह (रैंक 2)
• दामिनी वर्मा (रैंक 2)
• जय प्रकाश कश्यप (रैंक 2)
• मुस्कान अग्रवाल (रैंक 2)
• काहेफ अंजुम (रैंक 2)
• कमलेश सरकार (रैंक 2)
• मीनाक्षी प्रधान (रैंक 3)
• कृष्ण कुमार (रैंक 3)
• ग्रीतु चंद्रा (रैंक 3)
• हर्षिका चौरडिया (रैंक 3)
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के अनुसार, बोर्ड परीक्षा के सभी टॉपर छात्रों को अब हेलीकॉप्टर से घूमने का मौका मिलेगा। सरकार ने ऐलान किया था कि छत्तीसगढ़ 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा में टॉप 10 स्थान लाने वाले छात्रों को हेलीकॉप्टर से घुमाया जाएगा।