पुराने सेटअप से ही स्कूलों में होगी शिक्षकों की नियुक्ति
रायपुर। स्कूल शिक्षा संचालक द्वारा प्रस्तावित किए नए सेटअप का शिक्षकों द्वारा विरोध करने के बाद स्कूल शिक्षा संचालनालय के अधिकारियों ने प्रस्तावित सेटअप ना लागू करने का निर्देश जारी कर दिया है। संचालनालय से जारी निर्देश के अनुसार प्रस्तावित सेटअप के अनुसार नहीं, बल्कि पुराने सेटअप के अनुसार ही प्रदेश के स्कूलों में शिक्षकों को पदस्थ किया जाएगा। बता दे कि नए प्रस्तावित सेटअप में प्राइमरी स्कूलों में केवल 3 शिक्षक पदस्थ होने का निर्देश था। हाईस्कूल में 220 से कम छात्र होने पर संस्कृत के शिक्षक को पदस्थ ना करने के बारे में लिखा था। इस निर्देश का शिक्षकों ने विरोध किया। शुक्रवार को प्रस्तावित सेटअप को वापस लेने का निर्देश जारी हुआ है।
फेडरेशन ने संचालक व स्कूल शिक्षा मंत्री से की थी शिकायत
स्कूल शिक्षा संचालनालय के अधिकारियों द्वारा बनाए गए इस नए सेटअप का शिक्षक संघ विरोध कर रहे है। छत्तीसगढ़ प्रदेश शिक्षक फेडरेशन के प्रांताध्यक्ष राजेश चटर्जी, महामंत्री बिहारीलाल शर्मा, रायपुर संभाग अध्यक्ष अशोक रायचा एवं जिला अध्यक्ष एमआर सावंत ने अपने संघ के पदाधिकारियों के साथ मिलकर खुलकर विरोध किया। मामले में संचालक के साथ, स्कूल शिक्षा मंत्री से फेडरेशन के पदाधिकारियों ने शिकायत की। फेडरेशन की शिकायत पर स्कूल शिक्षा मंत्री ने प्रस्तावित सेटअप लागू ना करने का आश्वासन दिया था। शुक्रवार को निर्देश जारी होने पर फेडरेशन ने स्कूल शिक्षा मंत्री को धन्यवाद कहा है। शिक्षकों का कहना है, कि सेटअप बनाने से पहले शिक्षको और विशेषज्ञों से चर्चा कर लेना चाहिए।
इस चर्चा से छात्रहित में सेटअप बनेगा और निर्देश जारी करने के बाद विभागीय अधिकारियों को उसे वापस नहीं लेना पड़ेगा।