शहर में बाइक में 5 लोग सवार होकर निकले सैर पर, यातायात पुलिस को मिली व्हाट्सएप पर शिकायत, कटा 2500 रुपए का ई-चालान
रायपुर। यातायात नियमो से खिलवाड़ करने वाले वहां चालकों पर यातायात पुलिस का सख्त रवैया जारी हैं। कुछ दिन पहले ही रेड सिग्नल तोड़कर गलत तरीके बाइक चलने वाले युवक के ऊपर 4000 का चालान कटा गया था। वही शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम सुरक्षित बनाए रखने हेतु लगातार प्रयासरत रहता है साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध भी लगातार चालानी कार्रवाई कर रहे हैं।
शहर की यातायात व्यवस्था बनाए रखने हेतु यातायात पुलिस रायपुर लगातार शहर के चौक चौराहों एवं प्रमुख मार्गों पर उपस्थित रहकर यातायात संचालन किया जा रहा है साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर यान अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही किया जा रहा है इसके अतिरिक्त स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा स्थापित आईटीएमएस सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से भी यातायात नियमों के उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध ई चालान कार्यवाही कर उनके घर के पते पर नोटिस भेजने की कार्यवाही की जा रही।
इसके अतिरिक्त शहर के प्रमुख मार्गो एवं चौक चौराहों पर किसी भी प्रकार के यातायात संबंधी समस्या के त्वरित समाधान हेतु व्हाट्सएप कंप्लेंट नंबर 9479191234 जारी किया गया है। जिसमें यातायात जाम एवम नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध त्वरित कार्यवाही की जाती हैं। जिसमें पिछले कुछ दिनों से पब्लिक द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालक का वीडियो फुटेज भेजा जा रहा है जिस पर यातायात पुलिस रायपुर द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उल्लंघन करता वाहन चालक के विरुद्ध मोटर यान अधिनियम के तहत चलानी कारवाही की जा रही है।