छत्तीसगढ़ में फिर से कांग्रेस की सरकार बनने की डर से बौखलाई भाजपा, कर रहीं बेतुक बयानबाजी : केशरी मोहन
आरंग। जिला पंचायत सदस्य केशरी मोहन साहू ने आडे हाथ लेते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में फिर से कांग्रेस सरकार बनने की डर भाजपा बौखला गई है बेतुके बयान बाजी कर रही है, उक्त दिनों में भाजपा के एक वशिष्ठ नेता ने किसानों को हजार रुपया प्रति क्विंटल वर्मी कंपोस्ट खाद जबरिया खरीदने को बाध्य करने व उसकी गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए कहा था कि असैवधानिक है, वर्मी कंपोस्ट की नाम पर लूट है, किसानों का शोषण है, इस मुद्दे पर जिला पंचायत सदस्य केशरी मोहन साहू ने जवाब तलब करते हुए कहां है कि भाजपा के नेता यह न भुले की छत्तीसगढ़ की सरकार किसानों एवं गरीबों की सरकार है वह किसानों के प्रति गलत नहीं सोच सकती है।
यह बयान बाजी भाजपा नेता की चेहरे का डर है, उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी नेता सिर्फ विरोध करने के लिए इस योजना का विरोध कर रही है, वे कहते हैं, यहां एक ऐसी योजना है जिससे राज्य के किसानों, पशुपालकों और मजदूरों को लाभ होने वाला है, छत्तीसगढ़ की 90 प्रतिशत जनसंख्या अपनी आजीविका के लिए खेती पर निर्भर करती है, भारतीय जनता पार्टी का विरोध पूरी तरह से गलत है, यह सिर्फ विरोध के लिए विरोध है, यह बीजेपी की नकारात्मक और छत्तीसगढ़ विरोधी मानसिकता को दर्शाता है.