छत्तीसगढ़

आरंग में एक्सप्रेस ट्रेनों के स्टापेज की मांग को लेकर 17 मई को प्रदर्शन-मंत्री डॉ डहरिया से भी मिला समर्थन का आश्वासन…

आरंग। आरंग रेलवे स्टेशन में एक्सप्रेस ट्रेनों के स्टापेज एवं रिजेर्वेशन काउंटर खोंले जाने की मांग को लेकर 17 मई को प्रस्तवित धरना प्रदर्शन को जहां व्यापक समर्थन मिल रहा है वही रेलवे प्रशासन में हड़कम्प मचा हुआ है।और आंदोलन को रोकने हर संभव प्रयास कर रहा है।

बाजार समिति द्वारा आरंग महानदी रेलवे स्टेशन में एक्सप्रेस ट्रेन के स्टॉपेज एवं रिजर्वेशन काउंटर खोलने की मांग को लेकर स्थानीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया से मिलकर समर्थन का आग्रह किया जिस पर उन्होंने पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया है। बाजार समिति द्वारा व्यपारियो और नागरिको से भी मिलकर इस आंदोलन के लिए समर्थन माँगा गया।इस अवसर पर श्रवण अग्रवाल अध्यक्ष बाजार समिति के नेतृत्व में शीत चंद्राकर कृषक नेता गजानन गुप्ता आनंद द्वारकानी सईद रजा दिलीप चंद्राकर पंकज शुक्ला तलवार कुलेश्वर साहू आशुतोष अग्रवाल दीपक सोनी आदि प्रमुख रूप से शामिल थे।

बाजार समिति के आंदोलन की घोषणा के बाद रेलवे प्रशासन लगातार सक्रियता बनाये हुए है । आंदोलन को मिल रहे जनसमर्थन को देखते हुए रविवार की रात को DRM सबंलपुर रेलवे विभाग द्वारा बाजार समिति की मांग पर नगर में उपयुक्त स्थान पर जिला प्रशासन की अनुमति लेकर रिजर्वेशन काउंटर आरंभ करने की सूचना पत्र के माध्यम से दी है दी।परन्तु बाजार समिति के मुख्य मांग आरंग महानदी स्टेशन में एक्सप्रेस ट्रेन के स्टॉपेज विषय पर कोई संकेत नही दिया गया है। बाजार समिति ने बताया कि रेलवे विभाग द्वारा आये पत्र की जानकारी स्थानीय प्रशासन को दे दी गई है तथा समिति का धरना प्रदर्शन नियत तिथि 17 मई की 03 बजे पूर्ववत कार्यक्रम के अनुसार ही होंगे।आपको बता दे की बाजार समिति द्वारा 02 एक्सप्रेस ट्रेन के स्टापेज और रिजेर्वेशन काउंटर खोंले जाने की मांग की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button