इस जिले में पुलिस और नक्सली के बीच मुठभेड़, जवाबी कार्रवाई में पांच लाख ईनामी नक्सली ढ़ेर
दंतेवाड़ा। जिले के अरनपुर थाना इलाके में पुलिस और नक्सली के बीच मुठभेड़ हुई है। जहां गश्त पर निकले जवानों को नक्सलियों ने टारगेट बनाकर अंधाधुन फायरिंग की है। इसमें जवाबी कार्रवाई में एक नक्सली को जवानों ने ढेर कर दिया है। जिसमें पांच लाख के ईनामी नक्सली अर्जुन उर्फ लखमा सोढ़ी की मौत हो गई है। घटना की पुष्टि एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने की है।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि हमारे जवान गश्त पर निकले थे इसी दौरान 19-20 फ़रवरी की दरमियानी रात ग्राम बुरगुम के जंगल/पहाड़ियों में सूचना मिली की बड़ी संख्या में नक्सली जवानों को नुकसान पहुंचाने घात लागए बैठे हैं। इसी दौरान नक्सलियों ने अंधाधुन फायरिंग कर दी। जवाबी हमले में एरिया डॉमिनेशन मलांगेर एरिया कमेटी सदस्य/एरिया मिलिशिया कमाण्ड इंचार्ज अर्जुन उर्फ लखमा सोड़ी को ढेर कर दिया गया है। मृतक नक्सली पर थाना अरनपुर में 13 ज्यादा अपराध पंजीबद्ध हैं।