प्रदेश में अब तक घरेलू रसोई गैस की कीमतों में 60 फीसद की बढ़ोत्तरी, पेट्रोल डीजल के बाद अब गैस भी बढ़ी
रायपुर। बीते एक साल पांच महीने में रसोई गैस सिलिंडर की कीमतों में 406 रुपये की बढ़ोतरी हो गई है। राजधानी रायपुर में अब रसोई गैस की कीमत 1,071 रुपये 50 पैसे हो गई है। रसोई गैस और पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों ने आम आदमी के घर का बजट ही बिगाड़ दिया है।
दाम बढ़े रुपये में
इस प्रकार एक वर्ष में पेट्रोल 20.77 रुपये महंगा हुआ और डीजल की कीमतों में 13 रुपये 8 पैसे की बढ़ोतरी हुई।
दाम बढ़े फीसद में
एक वर्ष में पेट्रोल करीब 21 फीसद महंगा हुआ और डीजल की कीमतों में 15 फीसद की बढ़ोतरी हुई है।
एक वर्ष में महीने का बजट 30 फीसद बढ़ा
पेट्रोल-डीजल व रसोई की बढ़ती कीमतों का असर आम आदमी के राशन पर भी पड़ा है। दाल,चावल की कीमतों के साथ ही एफएमसीजी वस्तुओं के दाम में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। इसका असर यह रहा कि आम उपभोक्ता के महीने का बजट पिछले वर्ष मई की तुलना में 30 फीसद बढ़ गया है।
इनका कहना है
बिगड़ गया महीने का बजट
रायपुर सड्डू मोवा रानू दीवान ने कहा, रसोई गैस और पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों का असर महीने के राशन पर पड़ा है। महीने का बजट पूरी तरह से बिगड़ गया है।
रायपुर कारोबारी मनीष राठौड़ ने कहा, पिछले वर्ष मई में जिस उपभोक्ता के महीने भर का राशन 5,000 रुपये रहता था, वह इस वर्ष मई में बढ़कर 6,500 रुपये हो गया है।
गैस सिलिंडर की कीमतें
1 दिसंबर 2020
घरेलू रसोई गैस 14.2 किलोग्राम 665 रुपये
1 सिंतबर 2021
घरेलू रसोई गैस 14.2 किलोग्राम 956 रुपये
1 अप्रैल 2022
घरेलू रसोई गैस 14.2 किलोग्राम 1,021 रुपये
पांच मई 2022
घरेलू रसोई गैस 14.2 किलोग्राम 1,071 रुपये
1 दिसंबर 2020
व्यावसायिक रसोई गैस 19 किग्रा 1,200 रुपये
1 सिंतबर 2021
व्यावसायिकरसोई गैस 19 किग्रा 1,900 रुपये
1 अप्रैल 2022
व्यावसायिक रसोई गैस 19किग्रा 2,548 रुपये
पांच मई 2022
व्यावसायिक रसोई गैस 19किग्रा 2,538.50 रुपये
घरेलू रसोई गैस की कीमतों में 60 फीसद की बढ़ोतरी
व्यावसायिक गैस सिलिंडर की कीमतों में 100 फीसद की बढ़ोतरी
15 मई 2021 को पेट्रोल 90.70 रुपये प्रति लीटर
15 मई 2022 को पेट्रोल 111.47 रुपये प्रति लीटर
15 मई 2021 को डीजल 89.78 रुपये प्रति लीटर
15 मई 2022 को डीजल 102.86 रुपये प्रति लीटर