सरगुजा । जिले में यूरिया की कालाबाजारी जोरों से फल फूल रहा है वही किसान औने पौने दाम पर यूरिया ख़रीदने पर मजबूर है आलम ये है कि निजी दुकानदार किसानों की मजबूरी का फायदा उठा 400 से लेकर 750 रुपए तक किसानों को यूरिया बेच रहे है वही प्रशासन इन निजी दुकानदारों को पर अंकुश नही लगा पा रहे है।
मामला भारत माता चौक से दरिमा नाका के बीच के दुकान शुभम फर्टिलाइजर का है जहाँ एक किसान को 400 रुपए प्रति बोरी के हिसाब से 800 रुपए में दो बोरी यूरिया बेचने की जानकारी सामने आई है ,, जबकि शासन ने यूरिया की कीमत महज 266 रुपये 50 पैसे निर्धारित कर रखा है। इसके बाद भी निजी दुकानदार किसानों को अधिक कीमत पर यूरिया बेच रहे है लेकिन प्रशासन ऐसे दुकानदारों पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है बता दें कि खरीफ सीजन नजदीक है और अभी से ही किसान खेती बाड़ी की तैयारियों में व्यस्त हो गए है।
विगत वर्षों की बात की जाए तो पर्याप्त मात्रा में यूरिया का आबंटन नहीं होने के कारण यूरिया की किल्लत किसानों सामना करना पड़ा था जिसको देखते हुए किसानों द्वारा अभी से ही यूरिया का भंडारण शुरू कर दिया गया है वही एसडीएम ने ऐसे दुकानदारों पर जल्द कार्यवाही करने की बात कही है ।