रायपुर। राजधानी के पंडरी क्षेत्र के मोवा में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां ओवरब्रिज के नीचे एक युवक ट्रेन से टकरा गया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
आपको बता दें कुछ साल पहले ही इस ब्रिज के नीचे से गाड़ियों के जाने के लिए एक अंडर ब्रिज का निर्माण भी किया गया है। रेलवे क्रॉसिंग होने की वजह से यहां अक्सर जाम की स्थिति रहती ही थी और ट्रेनों की आवाजाही की वजह से फाटक बंद कर दिया जाता था जिसकी वजह से लोग उस फाटक के नीचे से उसे क्रॉस करते थे जिसकी वजह से आए दिन हादसे की स्थिति बनी रहती थी।
लेकिन ओवर ब्रिज के निर्माण के बाद से हादसे होना बंद हो गए थे। आपको बता दें लम्बे समय बाद ऐसी घटना फिर हुई है जिसके बाद यहां ट्रेन की वजह से किसी व्यक्ति की मौत हुई है।