क्राइमछत्तीसगढ़

इस जिले में टमाटर का भाव इतना क्यों बढ़ा पूछने को लेकर विवाद मार पीट तक पहुंच गई बात

बलौदा बाजार। पलारी में महंगे टमाटर की वजह से बात मार पीट जान से मारने तक भी पहुंच सकती है ये बात सुनने में थोड़ी अजीब लगे पर सच्चाई यही है, टमाटर महंगा क्यों हुआ पूछने पर विक्रेता ने ग्राहक की पिटाई कर दी इतना ही नहीं बीच बचाव में आने पर उसके भाई को भी धुन दिया,जिसकी रिपोर्ट थाना पलारी में दर्ज करवाई गई है।

पलारी थाने से मिली जानकारी अनुसार ग्राम सरकीपार निवासी बचकमल बंजारे गांव के ही किराना दुकान से रविवार की शाम 7 बजे राशन लेकर अपने घर की ओर जा रहा था तभी गोलू निर्मलकर सब्बजी विक्रेता के घर के पास रुककर आधा किलो टमाटर खरीदा ओर 30 रू का भुगतान किया।

वही प्रार्थी द्वारा पूछने पर की टमाटर इतना महंगा कैसे हो गया पूछने पर गोलू निर्मलकार उसे गंदी गालियां देते हुए मारपीट करने लगा तथा बीच बचाव करने आए उसके भाई पर भी अपने भाइयों k साथ मिलकर लाठी एवम टांगिया से मारपीट करने लगा जिससे दोनो भाईयो को गंभीर चोट आई है।जिसकी रिपोर्ट उन्होंने पलारी थाने पहुंच कर किया । जिस पर थाना पलारी में अपराध क्रमांक 237/22 की धारा 294 ipc 323,34ipc 506 ब के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button