गौरेला पेंड्रा मरवाही। मरवाही के जिला सहकारी बैंक से लापारवाही का मामला सामने आया है, यहां एक ग्राहक के बैंक खाते से 19 हजार रुपए गायब हो गए। वहीं ग्राहक ने जब इसकी शिकायत करने की बात की तो बैंक अधिकारियों द्वारा फिर से राशि को हितग्राही के खाते में ट्रांसफर कर दिया गया। बैंक के अधिकारीयों ने कहा कि यह गड़बड़ एटीएम किसी और को जारी होने पर हुआ है।
दरअसल पूरा मामला ये है कि, मरवाही के कॉपरेटिव बैंक में खाताधारक बगरार निवासी रामवती शर्मा के मोबाइल पर 19 हजार रुपए कटने का मैसेज आया, जिसके बाद हितग्राही द्वारा बैंक में संपर्क करने पर बैंक अधिकारी ने कहा कि इस खाते का एटीएम किसी और को मिला हुआ है।
बैंक प्रबंधन ने आनन-फानन में कटी हुई राशि खाते में डाला
जब हितग्राही द्वारा शिकायत करने की बात कही गयी तो बैंक प्रबंधन द्वारा आनन-फानन में हितग्राही के खाते में कटी हुई राशि तत्काल वापस जमा कर दिया गया, वहीं हितग्राही का एटीएम निरस्त कर दिया गया। हितग्राही का कहना है कि अगर एटीएम किसी और को दे दिया गया तो बैंक अधिकारी पैसा वापस क्यों किये और मुझे मेरे एटीएम देने के बजाय उसे निरस्त क्यों किया गया।
हितग्राही ने आरोप लगाया है कि, बैंक अधिकारियों द्वारा ही मेरा पैसा निकाल लिया गया और जब मैंने शिकायत की बात की तो फिर से रकम जमा करा दिया गया, लेकिन अगर मुझे मोबाइल पर मैसेज नहीं आया होता तो मुझे पता भी नहीं चलता। कॉपरेटिव बैंक मरवाही में तहसील के अधिकतम किसानों का खाता है जिनमें से बहुत से किसान अनपढ़ है, हो सकता है कि इस इस प्रकार की घटना और भी हुआ हो। किसानों के खाते से पैसा निकाल लिया गया हो और उन्हें पता भी न चला हो।
जब इसकी जानकारी गांव वालों को हुई तो उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से करने की सलाह दी। तब दोनों माता पुत्र द्वारा इसकी शिकायत थाने में कर दी गई है। अब देखना यह है की इस एटीएम से फर्जी आहरण केस में जीपीएम पुलिस क्या कार्रवाई करती है।