आरंग ब्लाक के राजस्व शिविर में पहुचे कलेक्टर , शिकायत पर 02 शिक्षकों पर गिरी गाज,दिए ये निर्देश…..
आरंग । कलेक्टर सौरभ कुमार आज आरंग ब्लॉक के ग्राम बहनाकाड़ी और भोथली में चल रहे राजस्व शिविर का निरिक्षण करने पहुचे।ग्राम भोथली में ग्रामीणों की शिकायत पर जहा 02 शिक्षकों को निलंबित करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए है वही राशन दुकान की शिकायत पर खाद्य निरीक्षक को तत्काल जांच करने के निर्देश दिए है। कलेक्टर सौरभ कुमार ग्राम भोथली में लगभग एक घंटे रहे।इस दौरान उन्होंने राशन कार्ड की पात्रता पेंशन पात्रता जैसे प्रकरणों पर भी त्वरित निपटारे का निर्देश दिया साथ ही गाँव के सभी घरों में आय जाति और निवास प्रमाण पत्र देने के निर्देश दिया गया जिस पर तहसीलदार एवं उसकी टीम लगी हुई है और लोगो को ऑन द स्पॉट प्रमाण पत्र बना कर दिया जा रहा है।
अनुविभागीय अधिकारी अतुल विश्वकर्मा ने बताया कि शिविर लगने वाले हर गाँव में हर घरों में यह प्रमाण पत्र बना कर दिया जाना है। शिविरो के निरिक्षण के चलते कलेक्टर आज आरंग तहसील कार्यालय नही पहुच पाये।जिससे आवेदन तैयार कर रखे लोगो में मायूसी देखने को मिला।