छत्तीसगढ़

खरोरा में लकड़ी परिवहन कर रहे ट्रैक्टर पर वनविभाग ने किया कार्यवाही

तिल्दा। रविवार को सीसीएफ नायक साहब रायपुर और वन मंडल अधिकारी रायपुर विश्वेश कुमार के निर्देशन में स. प.अ. तिल्दा दीपक तिवारी के नेतृत्व में इंदर चंद धनकर वनरक्षक, यदु कुमार साहू वनरक्षक, जागेश बांधे वनरक्षक, सनत कपूर, सौरभ, धर्मेंद्र, राधेश्याम, वाहन चालक रामेश्वर साहू एवं वन स्टॉप तिल्दा के द्वारा मुखबीर की सूचना पर लगातार घेराबंदी कर शाम लगभग 7:40 बजे के आसपास खरोरा से छड़िया मार्ग के पास एक ट्रैक्टर ट्राली क्रमांक CG04MR 8577 को रोका गया।

जिसमें अवैध रूप से मिश्रित लकड़ी का लट्ठा बिना परिवहन अनुज्ञा पत्रक के परिवहन किया जा रहा था। जिसका मौका स्थल पर जप्तीनामा और पंचनामा बना कर उक्त वाहन को काष्टागार खरोरा लाया गया।

बताया जा रहा है उक्त लकड़ी शिवकुमार धीवर के द्वारा बिना कोई वैधानिक कागजात के परिवहन कर बेचने के लिए ले जाया जा रहा था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button