छत्तीसगढ़
150 राशन कार्ड धारियों को शक्कर नहीं देने एवं चावल कम देने की शिकायत
आरंग। ग्राम पंचायत चरौदा में विगत माह का शक्कर नहीं देने एवं चावल कम देने की राशन कार्ड धारियों ने शिकायत दर्ज कराई है आज ग्राम पंचायत चरौदा के उपसरपंच तोषण साहू ने बताया कि सेल्स मैन के द्वारा 150 राशन कार्ड धारियों को शक्कर नहीं दिए गए साथ ही चावल कम देने की शिकायत राशन कार्ड धारियों ने जिसकी शिकायत अनुविभागीय अधिकारी आरंग से किया गया।
और तत्काल जांच कर हितग्राही को शक्कर दिया जाने एवं चावल कम जिसे दिए गए हैं उसे चावल दिए जाए की मांग की है अनुविभागीय अधिकारी आरंग ने तत्काल जांच के आदेश दिए है।