सरगुजा। सरकार विकास के लाख दावे कर लें पर जमीनी स्तर पर तमाम दावे झूठे साबित हो रहे हैं। यहां सड़क नहीं होने के कारण गांव में एम्बुलेंस नहीं पहुंच पाया। आलम यह रहा कि बेबस पिता सर्प दंश के बाद बेटी को इलाज के लिए कावंड पर एम्बुलेंस तक लाया।
इसके बाद नाबालिग लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने मौत की पुष्टि कर दी। डॉक्टर की माने तो सही समय में इलाज की सुविधा नहीं मिलने के चलते लड़की की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार बीती रात जमीन पर सो रही एक 16 साल की नाबालिग लड़की को सांप ने काट लिया। इस बीच लड़की की चिखने की आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे। वहीं देर रात फोन कर एंबुलेंस को सूचना दी गई लेकिन सड़क नहीं होने के कारण एंबुलेंस गांव तक नहीं पहुंच पाया। पिता ने कावंड बनाकर बेटी को एंबुलेंस तक पहुंचाया। जिसके बाद अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान लड़की की मौत हो गई।