भाजपा नेता की भतीजी की मौत का राज: CCTV से मिली चौकाने वाली जानकारी, जानिये वो 5 घंटे और कमरा नंबर 416…

रायपुर । भाजपा नेता की भतीजी की हत्या मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है। रायपुर के बेबीलोन होटल में युवक-युवती दोनों साथ-साथ आये थे। दोनों का CCTV वीडियो भी सामने आया है, जिसमें युवती और युवक दोनों साथ-साथ होटल में प्रवेश करते दिख रहे हैं। जबकि उसी शाम युवक अकेले ही होटल से बाहर जाता भी दिख रहा है। पुलिस को शक है कि हत्या के बाद ही युवक होटल से बाहर निकला
दरअसल रायपुर के होटल बेबीलोन में भाजपा नेता की भतीजी वाणी गोयल का आज शव मिला था। अंबिकापुर की रहने वाले वाणी गोयल के चाचा बाबूलाल गोयल सूरजपुर के भाजपा जिलाध्यक्ष हैं। लड़का भी सूरजपुर का ही रहने वाला है। वाणी गोयल अभी कुछ दिनों से रायपुर में ही रहकर पढ़ाई कर रही थी। पुलिस घटना के हर एंगल पर जांच कर रही है। लिहाजा, वो CCTV फुटेज भी खंगाल रही है।
सीसीटीवी फुटेज की जांच में पता चला है कि कल ही यानि शनिवार 6 जुलाई को दोपहर करीब 1.39 बजे युवक विकास गर्ग और युवती वाणी गोयल होटल में साथ साथ आये थे। जानकारी ये भी मिली है कि युवती कैब लेकर होटल बेबीलोन आयी थी, जबकि युवक पहले ही होटल के आसपास मौजूद था। 6 जुलाई की दोपहर 1.39 बजे होटल में प्रवेश करने के बाद दोनों बुक किये कमरा नंबर 416 में चले गये। करीब 5 घंटे तक दोनों कमरे में मौजूद रहे।
शाम करीब साढ़े छह बजे युवक अकेले ही कमरे से बाहर निकला। इसका भी वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। आशंका है कि होटल से जिस वक्त युवक निकला, उसके पहले ही युवती की हत्या की जा चुकी थी। लिहाजा, वो होटल निकला और फिर उरकुरा रेलवे ट्रैक में पहुंचा और खुदकुशी कर ली। गंज थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।