पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्य में कमी के लिए केन्द्र सरकार का आभार
रायपुर। जैन संवेदना ट्रस्ट ने गत दिनों प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पूरी को पत्र प्रेषित कर तेल कंपनियों की मुनाफाखोरी से बढ़ रही महंगाई पर अंकुश लगाने हेतु संवेदनशील निर्णय लेने की अपील की थी । जिस पर केन्द्र सरकार द्वारा संवेदनशील निर्णय लेकर पेट्रोल में 9 . 50 ₹ डीजल में 7 . 00 ₹ व रसोई गैस में 200 ₹ सिलेंडर की कमी की गई है । जैन संवेदना ट्रस्ट के महेन्द्र कोचर व विजय चोपड़ा ने केन्द्र सरकार के इस संवेदनशील निर्णय के लिए प्रधानमंत्री , पेट्रोलियम मंत्री व वित्तमंत्री का आभार व्यक्त किया है ।
खाद्यान्न सामग्री के परिवहन पर टोल टैक्स फ्री करने की मांग*
साथ ही पुनः यह मांग दोहराई है कि खाद्य सामग्री के परिवहन में लगे वाहनों को टोल टैक्स से मुक्त रखा जावे । खाद्यान्न सामग्री उत्पादन स्थल से उपभोक्ता तक पहुंचाने में अनेक स्थानों में टोल टैक्स देना पड़ता है । यदि टोल टैक्स फ्री किया जाता है तो थोक महंगाई दर में इससे कमी आएगी । आमजनों को घरेलू बजट को संतुलित करने में सहयोग मिलेगा ।