छत्तीसगढ़रायगढ़

शासकीय आईटीआई रायगढ़ में प्लेसमेंट मेले का आयोजन, 115 पदों के लिए हुआ साक्षात्कार

शासकीय आईटीआई रायगढ़ में प्लेसमेंट मेले का आयोजन, 115 पदों के लिए हुआ साक्षात्कार

रायगढ़। युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुक्रवार को शासकीय आईटीआई, चक्रधर नगर, रायगढ़ परिसर में एक दिवसीय प्लेसमेंट मेले का आयोजन किया गया। यह मेला भारत सरकार के निर्देशानुसार शुक्रवार को प्रातः 9 बजे से प्रारंभ हुआ, जिसमें जिले के सैकड़ों युवाओं ने हिस्सा लिया।

मेले में तीन निजी प्रतिष्ठानों सत्या अर्थ मूवर्स, जेनस पावर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड और ऑटो सेंटर रायगढ़ ने कुल 115 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए साक्षात्कार लिया। इस प्लेसमेंट मेले के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध कराई गई थी। प्रतिभागी युवाओं ने क्यूआर कोड स्कैन कर सरलता से अपना पंजीयन किया। अब तक कुल 350 रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं और दोपहर 1 बजे तक 150 से अधिक अभ्यर्थियों के साक्षात्कार संपन्न हो चुके थे। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र, रायगढ़ से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सत्या अर्थ मूवर्स में सर्विस इंजीनियर इलेक्ट्रिशियन व मैकेनिकल के 10 पद, जेनस पावर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड में इलेक्ट्रिशियन के 50 पद, तथा ऑटो सेंटर रायगढ़ में सेल्स कंसल्टेंट, सर्विस एडवाइजर, टेक्नीशियन, स्पेयर पार्ट्स एग्जीक्यूटिव, सुपरवाइजर, टेलीकॉलर, सिक्योरिटी गार्ड, सेल्स मैनेजर, ड्राइवर व फ्लोर सुपरवाइजर जैसे विभिन्न 55 पदों के लिए साक्षात्कार आयोजित किए गए। कार्यक्रम के दौरान आईटीआई कॉलेज के प्राचार्य पी.एल. खूंटे, जिला रोजगार कार्यालय के कर्मचारी तथा प्रतिभागी कंपनियों के अधिकारी उपस्थित रहे। प्लेसमेंट मेले को लेकर युवाओं में उत्साह देखने को मिला और इसे रोजगार प्राप्ति का एक महत्वपूर्ण अवसर माना गया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button