क्राइमछत्तीसगढ़

इस जिले में मसाला कारोबारी के मैनेजर को लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 7 आरोपी हुए गिरफ्तार

बलौदाबाजार। पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा द्वारा बीते सप्ताह आयोजित समीक्षा मीटिंग में संपत्ति संबंधी अपराध जैसे चोरी ,लूट एवं नकबजनी के प्रकरणों में आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु निर्देश दिया गया था ,जिसके पालन में थाना प्रभारी भाटापारा ग्रामीण रोशन राजपूत के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा, जमीनी स्तर पर विशेष सूचना संकलन कर ,थाना क्षेत्र में विगत दिनों घटित दो अलग अलग मामले सदर बाजार स्थित सुरेश मसाला दुकान के मैनेजर व साइकिल सवार व्यक्ति से लूटपाट करने वाले अपचारी बालक सहित 07 आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

प्रकरण का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी, विमल किशोर बैरागी पिता स्वर्गीय अरविंद दास बैरागी उम्र 42 वर्ष ग्राम तरेगा थाना भाटापारा ग्रामीण ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि यह सदर बाजार भाटापारा स्थित सुरेश मसाला की दुकान में मैनेजर का काम करता है प्रतिदिन की तरह दिनांक 10.03.2022 के रात्रि करीब 8:00 बजे दुकान को बंद करने के बाद बिक्री रकम 265786 रुपया को बैग में रखकर टीवीएस मोटरसाइकिल से अपने घर तरेगा जा रहा था कि रास्ते में मोटरसाइकिल , मैं बैठे तीन व्यक्ति पीछा कर मेरे गाड़ी को गिरा कर रुपए से भरे बैग एवं विवो कंपनी का मोबाइल को, बलपूर्वक लूट कर फरार हो गए की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 127/ 2022 धारा 392,34 भादवी कायम कर विवेचना में लिया गया ।


इसी प्रकार प्रार्थी अंगेश कुमार साहू, पिता रामदुलार साहू उम्र 24 वर्ष ग्राम खोलवा भाटापारा ग्रामीण ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 09.04.2022 के शाम करीब 7:00 बजे यह अपनी साइकिल से मोबाइल में बात करते भाटापारा से अपने गांव खोलवा जा रहा था कि रास्ते में मोटरसाइकिल सवार तीन व्यक्ति पीछे से आकर हाथ में रखे मोबाइल फोन को बलपूर्वक लूट कर फरार हो गए की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 217/2022 धारा 392,34 भादवी कायम कर विवेचना में लिया गया ।

मामले की गंभीरता एवं वारदात का तरीका का अध्ययन कर घटना स्थल के आसपास विभिन्न संस्थानों में लगे सीसीटीवी फुटेज को चेक कर जमीनी स्तर पर जानकारी जुटाने एवम पूर्व के आपराधिक रिकॉर्ड वाले एवं संदिग्ध आचरण वाले व्यक्तियों पर सतत निगाह रखते हुए उनके गतिविधियों की जानकारी जुटाई जा रही थी इसी दौरान, विश्वस्त सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई के गुरुनानक वार्ड भाटापारा का लड़का जो अपराधिक प्रवृत्ति का है पिछले डेढ़- दो माह से जुआ शराब में काफी पैसा खर्च कर रहा है उक्त सूचना के आधार पर बालक को हिरासत में लेकर पूछताछ किया।

अपने अन्य साथी गोवर्धन साहू, सुशील ध्रुव, ऋषि पुरी गोस्वामी, संदीप साहू, रवि कुमार ध्रुव, व एक बालक के साथ मिलकर पैसा कमाने की लालच व खर्च करने के लिए पैसा की जरूरत होने पर लूट करने का षड्यंत्र रच कर घटना को अंजाम देना बताया , अपचारी बालक के निशानदेही पर घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्त गणों को पता तलाश कर अभीरक्षा में लेकर दोनों प्रकरण से सम्बंधित लूट किए रकम में से ₹50500 घटना में इस्तेमाल 4 नग मोटरसाइकिल व लुटे हुए मोबाइल , थैला को वजह सबूत में जप्त कर मैनजर से लूट प्रकरण में धारा 395 34 भा द वी जोड़ा गया वंही आरोपियों के संलिप्तता के आधार पर दोनों प्रकरणों में विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

अभियुक्त गण का नाम और पता

गोवर्धन साहू उर्फ़ भुरू पिता संतोष साहू उम्र 19 वर्ष निवासी गांधी मंदिर वार्ड भाटापारा शहर
सुशील ध्रुव उर्फ दत्ता फावड़े पिता ललित ध्रुव उम्र 22 वर्ष निवासी हथनी पारा भाटापारा शहर
ऋषि पुरी गोस्वामी उर्फ पप्पी पिता शत्रुघ्न पुरी गोस्वामी उम्र 19 वर्ष निवासी गुरुनानक वार्ड भाटापारा शहर
संदीप साहू पिता श्याम साहू उम्र 19 वर्ष निवासी पंचशील नगर भाटापारा शहर
रवि कुमार ध्रुव पिता परदेसी ध्रुव उम्र 23 वर्ष निवासी के के वार्ड भाटापारा शहर
दो अचारी बालक
संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी रोशन सिंह राजपूत, सहायक उपनिरीक्षक अश्वनी कनौजे, प्रधान आरक्षक अरविंद राय, प्रधान आरक्षक नवीन कुर्रे, आरक्षक प्रमोद मांजरे, गौरी शंकर कश्यप, प्रदीप सप्रे, द्वारिका साहू का विशेष व सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button