छत्तीसगढ़

आम आदमी पार्टी धरसीवा का ग्राम संवाद कार्यक्रम को लेकर केंद्रीय प्रवेक्षक दिलबाग सिंह ने लीं बैठक

खरोरा। आम आदमी पार्टी धरसींवाविधान सभा का ग्राम संवाद अभियान को लेकर खरोरा में आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों की बैठक रखी गयी।

आगामी विधान सभा को लेकर संगठन विस्तार एवं दिल्ली बदले पंजाब बदले अब बदलेंगे छत्तीसगढ़ मिशन 2023 को लेकर आम आदमी पार्टी 25 मई से 25 जून तक पार्टी पूरे प्रदेश में गाँव गावँ मुहल्ले मुहल्ले पहुँच कर आम आदमी पार्टी के विचार धारा एवं दिल्ली व पंजाब सरकार की जनहित कारी विश्व स्तरीय शिक्षा स्वास्थ्य , मूलभूत नागरिक सुविधा बिजली पानी महिलाओं को पेशन निशुल्क यात्रा आदि तमाम जनहित कारी योजनाओं की जानकारी देंगे ,साथ ही दैनिक संविदा कर्मचारी दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी , बेरोज़गार एवं रोज़गार को लेकर आम आदमी पार्टी के योजनाओं की जानकारी गावँ में जाकर धरसीवा विधानसभा के नागरिकों को देगी।

जिसको लेकर पार्टी ने पूरे प्रदेश में 90 विधानसभा में स्टेट प्रवेक्षक की नियुक्ति किया है। एवं आम आदमी पार्टी कीं केंद्रीय टीम ने अलग केंद्रीय प्रवेक्षक नियुक्त कर छत्तीसगढ़ में भेजा है। जिसमें धरसीवा विधानसभा में केन्द्रीय पर्यवेक्षक डॉ.दिलबाग सिंग एवं प्रदेश सचिव व ज़िला प्रभारी उत्तम जायसवाल एवं राज्य प्रवेक्षक परमानंद जांगड़े , संतोष दुबे विधानसभा अध्यक्ष धरसीवा बैठक में शामिल हुए एवं ग्राम संवाद कार्यक्रम की ट्रेनिंग कार्यकर्ताओं को दिया।

जिसमे सभी पदाधिकारियों को किस तरह जन संवाद करना है ये जानकारी दी गयी व संगठन को कैसे आगे बढ़ाना है उस पर विस्तृत जानकारी प्रदेश सचिव ने दी।

जन संवाद को लेकर स्टेट प्रवेक्षक श्री परमानंद जांगड़े ने जन संवाद कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को पार्टी के लिये 25 दिन 10 गावँ में संगठन खड़ा करने के लिये कमर कस के कड़ी मेहनत कर पार्टी को खड़ा करने का आह्वान किया।

आम आदमी पार्टी को मजबूती से विस्तार करने के लिए आज धरसींवा विधानसभा के खरोरा शहर मे
दिल्ली से केंद्रीय प्रवीचक ” दिलबाग सिंह द्वारा कार्यकर्ताओं को गुरु मंत्र दिये।बैठक में आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

धनंजय सोनी सचिव आप
राजेश ढ़ीढ़ी कोषाध्यक्ष आप
विशाल मेरिसा यूथ अध्यक्ष आप
शत्रुहान वर्मा किसान नेता आप
तेजेंद्र चंद्राकर मीडिया प्रभारी आप रामकिशोर सेन उपाध्यक्ष
अजय वर्मा उपाध्यक्ष
जयचंद वर्मा ब्लांक उपाध्यक्ष
नेतराम धीवर
जीतेन्द्र टंडन
प्रकाश नारंग
दीपक निर्मलकर
नेतराम धीवर
रामानुज वर्मा
भास्कर देवांगन
पूरनलाल कुर्रे आदि दर्जनो पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button