2500 बेरोजगारी भत्ता की मांग को लेकर राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन
अभनपुर। भारतीय जनता पार्टी खोरपा मंडल के महामंत्री नेहरू लाल साहू के नेतृत्व में क्षेत्र के युवाओं के द्वारा 2500 रु प्रति माह बेरोजगारी भत्ता के मांग को लेकर राज्यपाल के नाम अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। महामंत्री नेहरू लाल साहू ने कहा छत्तीसगढ़ कांग्रेस पार्टी सत्ता में आने के पूर्व अपने जन घोषणा पत्र के माध्यम से प्रदेश के युवाओं को सरकार बनते ही प्रतिमह 2500 रु भुगतान करने का वादा किया था।
आज साढ़े तीन साल पूरा होने को है प्रदेश के बेरोजगार युवा 2500 रु प्रति माह बेरोजगारी भत्ता का इंतजार करते करते थक गए हैं। अब तक प्रदेश के युवाओं को बेरोजगारी भत्ता ना देकर सरकार ने छलने का काम किया है। छत्तीसगढ़ का कांग्रेस सरकार ने केवल छत्तीसगढ़ के युवाओं को का वोट लेने के लिए अपने जन घोषणापत्र में बेरोजगारी भत्ता का विषय रखा इस साल का बदला लेने के लिए आने वाले समय में देश के भविष्य और युवा पीढ़ी को ठगने वाले सरकार को आगामी चुनाव में युवा पटकनी देने के लिए अपने कमर कस रहे हैं।
उक्त ज्ञापन के दौरान प्रमुख रूप से मंडल अध्यक्ष- अनिल अग्रवाल अभनपुर , मंडल अध्यक्ष -पारस मणि साहू खोरपा, महामंत्री नेहरू लाल साहू, कोषाध्यक्ष -अनिल साहू,कैलास गुप्ता, दुष्यंत पटेल, लिकेश्वर रिगरी ,अजय गायकवाड ,नरेंद्र कुर्रे ,सागर साहू, शशिकांत साहू, रंजीत सिह, मनीष रिगरी एवं युवा साथी उपस्थित रहे।