लाखों रुपए की चोरी, चचेरा भाई निकला मास्टरमाइंड, दुष्कर्म मामले में भी जेल जा चुका है अमित सोनकर, ऐसे दिया चोरी की घटना को अंजाम…

रायपुर। थाना पुरानी बस्ती क्षेत्रांतर्गत सोनकरपारा स्थित अपने भाई के मकान में लाखों रुपए की चोरी करने वाला आरोपी चचेरा भाई अमित सोनकर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है
थाना पुरानी बस्ती क्षेत्रांतर्गत सोनकरपारा स्थित प्रार्थी के मकान में दिनांक 11-12.06.23 की दरम्यानी रात्रि चोरी की घटना को अंजाम दिया था। बताया जा रहा है कि आरोपी अमित सोनकर रिश्ते में प्रार्थी का चचेरा भाई है। आरोपी अमित सोनकर का प्रार्थी के घर आना-जाना था। आरोपी के कब्जे से चोरी की सोने के जेवरात 14 तोला, 1 नग लैपटॉप, 1 नग मोबाईल फोन एवं नगदी रकम 6,000/- रुपए जब्त किया गया है।
जब्त मशरूका की कुल कीमत लगभग 7,50,000/- रुपए है। आरोपी अमित सोनकर पूर्व में भी दुष्कर्म एवं पॉस्को एक्ट के मामले में जेल निरूद्ध रह चुका है। आरोपी के विरूद्ध थाना पुरानी बस्ती में अपराध क्रमांक 280/23 धारा 457, 380 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। उन
आरोपी अमित सोनकर रिश्ते में प्रार्थी का चचेरा भाई है
आरोपी अमित सोनकर रिश्ते में प्रार्थी का चचेरा भाई है, जिसका प्रार्थी के घर आना-जाना था। आरोपी को इस बात की जानकारी थीं कि दिनांक घटना की रात्रि प्रार्थी सपरिवार विवाह कार्यक्रम में अपने ससुराल भाठगांव गया है, जिसका फायदा उठाकर आरोपी ने प्रार्थी के घर चोरी की घटना को अंजाम दिया था।