निस्तारी पानी मुहैय्या कराने बुडेनी क्रास रेगुलेटर को गिरवाने की मांग
रायपुर । महानदी मुख्य नहर के 101किलोमीटर पर ग्राम बुडेनी में नहर पर लगे क्रास रेगुलेटर को पूर्णतः गिरवाने की मांग नहर के किनारे बसे ग्राम के ग्रामीणों व नहर पार पर आवागमन करने वाले ग्रामीणों द्वारा की जा रही है ।
इस क्रास रेगुलेटर को पूर्णतः गिराने से होने वाले पानी के भराव से निस्तारी पानी मुहैय्या हो जाता है । अभी यहां तक नहर में हल्का हल्का पानी का बहाव आ रहा है । ध्यानाकर्षण कराये जाने पर किसान संघर्ष समिति के संयोजक भूपेन्द्र शर्मा , सिंचाई पंचायत मालीडीह के अध्यक्ष रहे हिरेश चंद्राकर , डिघारी के पूर्व अध्यक्ष चिंताराम वर्मा , नारा के अध्यक्ष रहे प्रहलाद चन्द्राकर , भानसोज के अध्यक्ष रहे थानसिह साहू सहित खौली के सरपंच धनाजिक चंद्राकर ने यह मांग महानदी जलाशय परियोजना के मुख्य अभियंता ए के नागरिया से की है ।
ज्ञातव्य हो कि बीते वर्षों में निस्तारी तालाबों को भरने के बाद गंगरेल के पट बंद होते होते ग्रामीणों की मांग पर निस्तारी हेतु इस क्रास रेगुलेटर को पूर्णतः गिरा दिया जाता था ।
इस वर्ष भी मुगालते में बैठे ग्रामीण इस गेट को गिराये जाने की प्रतीक्षा में बैठे थे पर अभी तक गेट गिराया नहीं गया है व पानी का धार भी हल्का हल्का हो चला है । इससे निस्तार करने वाले ग्रामीणों व राहगिरो को परेशानियां उठानी पड़ रही है । इस क्रास रेगुलेटर को गिराने से खासकर ग्राम बुडेनी सहित नहर किनारे के ग्राम खौली , डिघारी ,भानसोज , नारा सहित नहर पार पर आवागमन करने वाले राहगीर निस्तार करते हैं । खासकर सुबह – शाम नहर से निस्तार करते ग्रामीण दिख जाते हैं ।