कोरिया। जिले के शासकीय महाविद्यालय से करीब एक करोड़ रुपए की क़िताब चोरी का मामला सामने आया है। इसके बाद महाविद्यालय में हडकंप मच गया है। बताया जा रहा है कि इस पुराने ग्रंथालय में ब्रिटिश काल से लेकर वर्तमान तक की क़िताबें थीं। लेकिन, अज्ञात चोरों ने पूरी क़िताब ही ले उड़े।
दरअसल, चिरमिरी में करीब 60 साल पुराना शासकीय लाहिड़ी कॉलेज है। संभाग के पहले और छत्तीसगढ़ के तीसरे इस हायर एजुकेशन सेंटर की शुरुआत साल 1953 में हुई। यहां की लाइब्रेरी में जाने-माने और देश-विदेश के कई लेखकों की किताबें थीं। इनमें ब्रिटिश काल से लेकर अब तक की विज्ञान, राजनीतिशास्त्र, समाज शास्त्र, इतिहास और वाणिज्य की किताबें शामिल हैं। साल 2014-15 में कॉलेज के लिए नया भवन बना, पर पुरानी लाइब्रेरी से किताबों को नए में शिफ्ट नहीं किया गया।
वहीं उक्त घटना के बाद प्रबंधन को भी शक है कि इतनी बड़ी संख्या में क़िताबें चुराना आम बात नहीं है। आशंका है कि इस घटना को अंजाम देने वाले रद्दी-कबाड़ी वाले हो सकते हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है। वहीं परिसर में लगे CCTV कैमरे को खंगाल रही है।