ए सी एफ दीपक तिवारी के नेतृत्व मे निरंतर चल रही हैं अवैध लकड़ी परिवहन पर ताबड़तोड़ कार्यवाही
तिल्दा/धरसींवा। रवि कुमार तिवारी । तिल्दा वन विभाग की संयुक्त कार्यवाही से कल शुक्रवार को CCF रायपुर जे. आर.नायक , DFO रायपुर विश्वेश कुमार , SDO रायपुर व्ही.एन. मुखर्जी एवं RO एस.एल. बंजारे के निर्देशन में RA तिल्दा दीपक तिवारी के नेतृत्व में वसीम कासिफ वनरक्षक,रमेश पाल, पुनीत धीवर वनचौकीदार, यशपाल शर्मा, दुष्यंत गिरी गोस्वामी, सनत कुमार,हर्ष भारती, वाहन चालक रामेश्वर साहू एवं वन स्टॉफ तिल्दा के द्वारा NH रायपुर से बिलासपुर मार्ग पर जिओ पेट्रोल पंप के पास एक मेटाडोर क्रमांक CG10 R 0244 गीला अर्जुन लकड़ी का लट्ठा से भरी हुई
एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र धरसींवा के पास एक ट्रक क्रमांक CG04 JD 3285 गीला अर्जुन लकड़ी का लट्ठा से भरी हुई लकड़ी का अवैध रूप परिवहन कर रहे गाड़ियों का मौका से जप्तीनामा बनाकर गाड़ियों को काष्ठागार धरसींवा लाया गया।
उक्त कार्यवाही रात्रि 9 बजे की है उक्त घटना से यह स्पस्ट होता है कि तिल्दा धरसींवा क्षेत्र के आस पास निरंतर अवैध लकड़ियों का काला धंधा तेजी से फल फूल रहा है जिस पर लगाम लगाना आवश्यक है इस कार्य को कुशलता पूर्वक निरंतर अंजाम देता ए सी एफ रायपुर दीपक तिवारी के नेतृत्व वाली टीम जिसके कार्य से समस्त आम जन प्रभावित्त है इनकी कार्यकुशलता प्रशंसनीय है।