क्राइमछत्तीसगढ़

इस जिले में हीरा तस्करों के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही, बाप बेटा 745 नग हीरे के साथ गिरफ्तार

गरियाबंद। जिले में पहली बार 745 नग हीरा कीमती लगभग 50 लाख रूपये दो आरोपी हीरा तस्करों से जप्त कर कार्यवाही की गई है।

थाना प्रभारी शोभा को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि अवैध हीरा खदान पायलिखण्ड के हीरा को दो व्यक्ति बिक्री करने के नियत से, बहुमुल्य हीरा अपने पास रखकर स्लेटी रंग की स्कूटी क्रमांक OD-22M-3038 में ग्राहक की तलाश में शोभा के रास्ते उडिसा जा रहे थे। जिसके संबंध में वरिष्ठ अधिकारिओं को अवगत कराकर। वरिष्ठ अधिकारी के निर्देश में थाना शोभा एवं स्पेश टीम गठीत कर नाकाबंदी पाईन्ट लगाने हेतु निर्देशित किया गया।

थाना प्रभारी शोभा द्वारा कुशियार बरछा कचना धुरवा के पास नाकाबंदी पाईन्ट लगाया गया जो आने-जाने वाले वाहनों को मुखबीर के बताये गये हुलिये व वाहन को सघनता से चेकिंग किया गया। चेकिंग के दौरान स्लेटी रंग की स्कूटी में सवार दो व्यक्ति पुलिस को देखकर हड़बड़ा गये और भागने लगे, जिसे सजगता से घेराबंदी कर पकड़ा गया। पकड़े गये दोनों व्यक्ति का नाम पुछने पर अपना नाम (1) खोकन ढली पिता नितई ढली उम्र 48 वर्ष (2) विप्लव ढली पिता खकन ढली उम्र 19 वर्ष साकिनान बारसुन्डी टोला थाना रायघर जिला नवरंगपुर (उडिसा) का निवासी होना बताये, जिनका तलाशी लेने पर आरोपियों के पास से 745 नग हीरा मिला। आरोपियों से पुछताछ करने पर कोई वैध कागजात प्रस्तुत नही किया।

आरोपियों के विरूद्ध थाना शोभा में अपराध क्रमांक 10/2022 धारा 379,34 भादवि, 4(21) माइनिंग एक्ट दर्ज कर दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से प्राप्त 745 नग हीरा, प्रयुक्त दोपहिया वाहन एवं मोबाईल को जप्त किया गया।

 

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी शोभा निरीक्षक जय सिहं ध्रुर्वे, प्रधान आरक्षक 92 पुरूषोत्तम यादव, आरक्षक 649 सोनालाल यादव, स्पेश टीम प्रआर. 321 अंगद राव वाघ, प्रआर.275 चुडामडी देवता, प्रआर.233 जय प्रकाश मिश्रा, आर.421 यादराम ध्रुव आरक्षक 395 हरीश साहू, आरक्षक 454 सुशील पाठक, आरक्षक 320 रवि सिन्हा का कार्य सराहनीय रहा।

गरियाबंद जिले के पुलिस कप्तान श्री जे.आर. ठाकुर ने बताया कि जिले में तस्करों के खिलाफ एवं अवैध गतिविधियों में संलिप्त रहने वालों के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी है। पूर्व में भी माईनिंग एक्ट, वन्यप्राणी अधिनियम, नारकोटिक्स एक्ट, आबकारी अधिनियम के अंतर्गत लगातार कार्यवाही की गई है।

थाना शोभा – अपराध क्रमांक 10/2022 धारा 379,34 भादवि, 4(21) माइनिंग एक्ट

गिरफ्तार आरोपी :-
(01) खोकन ढली पिता नितई ढली उम्र 48 वर्ष साकिन बारसुन्डी टोला थाना रायघर जिला नवरंगपुर (उडिसा)
(2) विप्लव ढली पिता खकन ढली उम्र 19 वर्ष साकिन बारसुन्डी टोला थाना रायघर जिला नवरंगपुर (उडिसा)
जप्त सामग्री :-
(01) कागज की पुड़िया में 745 नग हीरा पत्थर खनिज पदार्थ कीमती 50 लाख रूपये
(02) एक स्लेटी कृ्रमांक OD-22M-3038 कीमती 30,000/- रूपये
(03) एक नग मोबाईल कीमती 7000/- रूपये
(07) कुल जुमला 50 लाख 37 हजार रूपये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button