पंचायत सचिव हरमोहन बांधे को सम्मानित कर चपरीद से दी गई बिदाई
आरंग। ग्राम पंचायत चपरीद में पिछले 7 साल से पदस्थ पंचायत सचिव हरमोहन बांधे के स्थान पर नए सचिव कुलेश्वर देवदास को सोमवार को प्रभार सौंपा गया। बुधवार को जनपद सदस्य, पंचायत परिवार एवं ग्रामीणों को आमंत्रित कर सचिव हरमोहन बांधे को बिदाई देने के लिए बिदाई सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सभी ने साथ मे उनको गुलाल लगाकर उपहार भेंट किया। इतने लंबे समय तक चपरीद में सेवा देते देते हरमोहन बांधे से लोगो का घनिष्ट सम्बंध बन गया था। जब उनको सभा को सम्बोधित करने के लिए आमंत्रित किया गया तब वे प्रारंभ करते ही भावुक हो गए और कुर्सी में बैठ गए।
इस बीच उपस्थित सभी लोग भी भावुक हो गए। चपरीद पंचायत छोड़ने के बाद वर्तमान में उनका मुख्य प्रभार तुलसी पंचायत तथा अतिरिक्त में गुल्लू पंचायत है। जनपद सदस्य योगेंद्र याद साहू ने उनके कार्यकाल के लिए आभार व्यक्त कर उपहार भेंट किया। सरपंच पुनीत साहू ने कहा कि चपरीद के विकास कार्यों में सचिव का योगदान सराहनीय है ग्रामवासी उनको हमेशा याद करेंगें।
इस बिदाई सम्मान समारोह में उपसरपंच चुनुराम साहू पंचगण हितेश साहू प्रवीण साहू नकुल साहू मोहन यादव राजू साहू नोहर साहू ललित साहू गोपाल निषाद हृदय साहू रेवती साहू पूर्णिमा साहू प्रीति प्रमिला सत्यावती दिनेश्वरी जानकी रेखा तामेशवरी आगेश्वरी भारती एवं घासु साहू राकेश साहू राजेन्द्र ढेलु साथ ही अन्य पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामीण उपस्थित रहें।