रामबालक दास का अपमान नहीं सहेगा मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज
तिल्दा नेवरा। मनवा कुर्मी समाज के केंद्रीय अध्यक्ष चोवा राम वर्मा ने कहा कि हमारे मनवा कुर्मी समाज में अनेक बहुमुखी प्रतिभाओ ने जन्म लिया है , जो अपने अपने कार्य से देश और प्रदेश को गौरवान्वित किए हैं उनके कुशल कार्य क्षमता का लोहा देश को अनेक बार मनवाया है।
समाज का ही बेटा कुशल राजनीतिज्ञ प्रदेश की बागडोर संभाले हैं, इसी समाज से जन्म लेकर 9 वर्ष की उम्र में सब कुछ त्याग कर मानव समाज के उत्थान के लिए अध्यात्म एवं सनातन धर्म की राह में राज योगी बाबा के सानिध्य में वर्षों से जामली पाटेश्वर धाम से बालक रामदास महात्यागी ने भारत के संत समाज में अपना विशेष स्थान बनाया है, हाल ही में हमारे समाज द्वारा संत श्री बालक रामदास को 1 मई को सम्मेलन में सुहेला प्रांत में महा अधिवेशन में अतिथि बनाकर सम्मान प्रदान किया गया, जिसे अनेक बिंदुओं पर बार-बार प्रताड़ित किया जा रहा है।
मुख्य रूप से जिसका नाम आ रहा है वह भी हमारे ही समाज का व्यक्ति है लानत है ऐसे व्यक्ति पर जिन्होंने अपने संस्कार और संस्कृति को शर्मसार किया है किसी संत का इस प्रकार से अपमान करने का उसे कोई अधिकार नहीं उस पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए, साधु संत हमारे धर्म की धरोहर है इन्हें अकेला ना समझें सदैव से ही मानव समाज इनके साथ था, है और हमेशा रहेगा संतगण अपने आपको कभी अकेला न समझे हम सदैव आपके साथ हैं, इस वक्तव्य के साथ मनवा कुर्मी समाज केंद्रीय अध्यक्ष चोवा राम वर्मा ने 25 मई को घटी घटना पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग की है, उक्त घटना के संदर्भ में समाज के वरिष्ठ जनों द्वारा घोर निंदा की गई है।