छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में नौतपा का आज आखिरी दिन, गर्मी से फिलहाल नहीं मिलेगी राहत, जानें कब दस्तक दे रहा मॉनसून?
रायपुर। आज नौतपा का आखिरी दिन है। वहीँ बीते कुछ दिनों से गर्मी काफी बढ़ने से लोगों को काफी तकलीफ हुई है। बता दें नौतपा शुरु होने के बाद 3 दिनों तक राजधानी समेत कुछ इलाकों में अच्छी बारिश हुई थी जिससे मौसम थोड़ा सुहाना हो गया था लेकिन अचानक गर्मी काफी बढ़ गई और तेज धूप की वजह से राजधानी वासी काफी परेशान हो गए।
वहीँ अभी बताया जा रहा है कि नौतपा के बाद भी कुछ दिनों तक गर्मी से राहत मिलने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं। प्रदेश में एक दो जगह पर गरज-बरस के साथ पानी की बौछारें पड़ सकती है। बता दें राजधानी में तापमान 42 डिग्री रहने का अनुमान है।
बता दें 15 जून के आसपास मॉनसून छत्तीसगढ़ में प्रवेश करता है लेकिन इस बार बताया जा रहा है कि 7-8 जून के बीच में ही मॉनसून आ सकता है।