क्राइमछत्तीसगढ़

छडिया पटवारी रामशरण साहू पैसे की लालच में जमीन दलालों के साथ मिलकर कंपनी और किसानों के बीच कर रहे हैं ब्रोकर का काम

तिल्दा/ रवि कुमार तिवारी।तो आइए चलते हैं एक अनोखी कहानी की है जो समीपस्थ नगर पंचायत खरोरा के पास ग्राम पंचायत छडिया तिल्दा ब्लॉक की घटना मिली जानकारी अनुसार इस क्षेत्र में दलालों की सक्रियता आए दिन बढ़ती जा रही है जो इतने सक्रिय है कि शासन प्रशासन को आड़े हाथ ले कर प्रशासनिक कर्मचारी पटवारी से भी कई प्रकार के लालच से मिलीभगत कर फर्जीवाड़े की घटना को अंजाम दे रहे हैं, पचरी के किसान भरत भूषण वर्मा का आरोप है कि छडिया पटवारी रामशरण साहू पैसे की लालच में जमीन दलालों के साथ मिलकर कंपनी और किसानों के बीच ब्रोकर का काम कर रहे हैं ।

तथा मोटी रकम लेकर फर्जी कामों को अंजाम दे रहे हैं, उन्हें शासन प्रशासन का कोई खौफ नहीं पटवारी साहू ने गांव के दलाल सुरेंद्र वर्मा और बलराम वर्मा के साथ मिलकर पूर्व में बिक चुकी जमीन की फिर से बिक्री नकल निकालकर रजिस्ट्री करा दी जबकि जो जमीन पूर्व में बेची गई है उस पर किसान अभी भी खेती कर रहा है, किसान भारत भूषण ने बताया कि छडीया के खसरा नंबर 836 रकबा 0.352 हेक्टेयर जमीन कोघणाराम वर्मा छडिया निवासी से खरीद कर खेती का कार्य कर रहा है।

जमीन पर उसने बोर खनन और फेसिंग भी करा ली है, जमीन को 1 माह पूर्व पटवारी ने जमीन दलालों से मिलीभगत कर फिर से रायपुर निवासी के नाम रजिस्ट्री कर दी इसकी शिकायत किसान ने सीएसपी विधानसभा और तहसीलदार खरोरा से की है, जब यह मामला कलेक्टर सौरभ कुमार के संज्ञान में आया तब उन्होंने कहा कि मामले की जांच करवा कर उचित कार्रवाई की जाएगी ,अब सोचने वाली बात यह है कि ग्रामीण राजस्व के अधिकारी पटवारी ही यदि इस प्रकार की मिलीभगत कर फर्जीवाड़ा करेंगे तो आम किसानों का शासन प्रशासन से विश्वास ही खत्म हो जाएगा।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button