कांग्रेसियों ने छत्तीसगढ़ी से स्वाभिमान को चोट पहुंचाने का किया काम: कामता पटेल
तिल्दा/ किरण वर्मा । छत्तीसगढ़ से राज्यसभा चुनाव के लिए कांग्रेस आलाकमान ने जिन दो प्रत्याशियों की घोषणा की उस पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष कामता पटेल ने कहा कि प्रदेश कि भूपेश सरकार छत्तीसगढ़ अस्मिता और संस्कृति कि बात करती है़, मगर जब राज्यसभा चुनाव कि बारी आई तो प्रत्याशी घोषित करते समय छत्तीसगढ़ स्वाभिमान को गिरवी रख दी गई। पार्टी आलाकमान ने राज्यसभा प्रत्याशी के रूप में बाहरी राज्य के प्रत्याशीयों को थोपकर के छत्तीसगढ़ी स्वाभिमान को चोट पहुंचाने का काम किया है।
भूपेश सरकार में विकास के काम तो नहीं रहे हैं, सिर्फ लोगों को भंवरा, बाटी, बोरे बासी,नरवा गरवा घुरवा, बाड़ी जैसे लुभावने नारे लगाकर लोगों को भरमाने का काम हो रहा है। भुपेश बघेल द्वारा मुख्यमंत्री के पद पर बने रहने के लिए कहीं न कहीं सौदेबाजी की गई हैं।