छत्तीसगढ़
धमतरी में अचानक होने लगी मछलियों की बारिश, गाड़ियां छोड़ मछली लूटने की मची होड़
धमतरी। छत्तीसगढ़ के इस जिले में अचानक मछलियों की बारिश होने लगी जिसके बाद मछलियां लूटने के लिए आस-पास के लोगों की भीड़ लग गई। वहीँ वहां से गुजर रहे लोग भी मछलियों को लूटने में लग गए। घटना आज गुरुवार दो जून की सुबह की है।
बताया जा रहा है कि धमतरी शहर के दानीटोला रोड बिलाई माता मंदिर के पास मछली से भरा पिकअप अनियंत्रित हो गई। चालक ने अचानक ब्रेक लगाई तो मछलियां उछल कर सड़क पर आ गई। चालक कुछ मछलियां पकड़ी और निकल गई। इसके बाद सड़क पर बिखरी मछलियों को पकड़ने लोगों में होड़ सी मच गई। किसी ने बर्तन में मछली को भर लिया तो किसी ने डिब्बे में भर लिया।