छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में हाथियों का आतंक जारी, रखवाली कर रहे किसान को कुचलकर उतारा मौत के घाट
जशपुर। प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में हाथियों का आतंक जारी है। आए दिन किसी न किसी हिस्से से हाथी के गुस्से की चपेट में आने से ग्रामीणों की मौत की खबर सामने आ रही है। वहीँ अब नया मामला जिले के कंडोरा और गीधाबहार से सामने आया है जहां हाथी ने महिला और एक किसान की जान ले ली। पत्थलगांव के कंडोरा गांव के लीची बागान में रखवाली कर रहे एक किसान को हाथी ने मार डाला।
वहीँ दूसरा मामला गीधाबहार का है जहां एक महिला को हांथी ने सूंड से पटककर मार डाला। बता दें आए दिन हाथियों की दहशत के बाद वन विभाग ने भी अलर्ट जारी किया है और और उन्हें जंगल इलाकों में जाने से मना किया है। साथ ही वन विभाग ने कहा है कि भूख और प्यास की वजह से जानवर शहरी इलाकों में आ रहे हैं इसलिए लोग घरों से कम निकलें।