कुरूद ( मंदिर हसौद) में भूमाफ़ियाँओं द्वारा किया जा रहा है अवैध प्लाटिंग, ज़िम्मेदार विभाग मौन
आरंग। छत्तीसगढ़ राज्य बनने बाद रायपुर शहर महानगर की कल्पना कर रहे है। जिसको पलीता लगाने में भु माफ़ियाँ अवैध प्लाटिंग कर शहर की सुरत बिगाड़ने में आमादा है।
नगर पंचायत आरंग में भु माफिया की गुंडागर्दी सामने आयी थी , कार्यवाही के दौरान शासकीय अधिकारी कर्मचारी के साथ बदसूलकी झूमा झटकी गाली गलौज जान से मारने की धमकी के मामले में 2 लोगों की गिरफ्तारी हुआ एवं अवैध प्लाटिंग के मामले में 19लोगों के ऊपर एफ़ आई आर निगम ने दर्ज कराई है। मामले ठंडे भी नही हुआ की कुरुद में फिर नये अवैध प्लाटिंग शुरू हो गया है। अवैध भु माफ़ियाँओं को शासन प्रशासन का तनिक भी डर भय नही दिख रहे है। हौसले इतने बुलंद है कि अधिकारियों के साथ गाली गलौज मारपीट जान से मारने की धमकी देने की हिम्मत दिखा रही है। जो भु माफ़ियाँओ के हौसले को बताती है। जो प्रशासन के लिये शर्म की बात है।
गोरख कारोबार कैसे –
अवैध प्लाटिंग कारोबार में ग्राहकों के साथ गंभीर फ़र्ज़ी वाडा तय ज़मीन से अधिक ज़मीन की बिक्री रोड रास्ता में छोड़ीं गयी ज़मीन को सरकारी ज़मीन को बेचने एवं उनके स्थान पर प्लाट एरजेस्ट करने का गंभीर फ़र्ज़ीवाड़ा आम बात हो गयी है। जो ज़मीन विवाद को बढ़हावा देती है। ना ही मूलभूत नागरिक सुविधा जैसे बिजली पानी रोड रास्ता नाली सार्वजनिक उपयोग के लिए रिक्त भूमि ज़रूरी सुविधा ना देते हुए गैरकानूनी अवैध प्लाटिंग कर रहे है। जिस पर कोई भी ठोस कार्यवाही ज़िम्मेदारों के ऊपर नही किया जा रहा है।
कैसे ग्रामीणों के आंख में धूल झोंककर बेच रहे हैं प्लाट-
नगर पंचायत मंदिर हसौद कुरुद में भु माफिया सक्रिय होकर विभाग के साथ साँठ गाँठ करके बेधड़क अवैध प्लाटिंग एवं शासकीय भूमि को साथ में बेचने का कारोबार चल रहा है। अवैध रूप से प्लाटिंग कारोबार में भूमि को समतल कर रोड रास्ता बनाकर अवैध प्लाटिंग किया जा रहा है।
जो शासकीय विभाग के ज़िम्मेदारों को दिखाई नही दे रहे है। जो काफ़ी संदेहास्पद एवं मिलीभगत को प्रतीत करती है। भूमफिया लगातार एक जगह से लेकर दूसरे जगह तक बेरोकटोक अवैध प्लाटिंग करने में लगे हुए इसी कड़ी में राजधानी रायपुर से लगे नगर पंचायत मंदिर हसौद के अंतर्गत आने वाले ग्राम कुरूद , प. हल्का नंम्बर 14 रा.नि.मंडल मंदिर हसौद तहसील आरंग जिला रायपुर छ.ग. में भू माफियाओं द्वारा खसरा नंबर 757 एवं 763 में अवैध रूप से गैरकानूनी तरीके से ग्राम एवं नगर निवेश विभाग एवं रेरा से बिना ले आउट नक्सा पास कराये बगैर अनुमति लिये कृषी भूमि पर अवैध प्लाटिंग किया जा रहा है। जबकि जिला प्रशासन ने अवैध प्लाटिंग पर प्रतिबंध लगा रखा है, किंतु काग़ज़ों पर दिखाई देती है। साँठ गाँठ में अवेध प्लाटिंग फल फूल रहा है। उक्त गांव अब नगर पंचायत मंदिर हसौद सीमा क्षेत्र के अंतर्गत आती है। जिसमे भू माफियाओ बेखौफ होकर कृषी भूमि को समतल कराकर उसमे रोड रास्ता बनाकर, उक्त भूमि के सामने टेंट लगाकर तरह तरह के ग्राहकों को प्रलोभन देकर प्लाट बेचा जा रहा है।
ग्राहकों को भ्रमित करने का ज़बरदस्त तरीक़े भु माफ़िया अब अपना रहे है। कृषी भूमि को आवासीय मद में डायवर्शन कराकर अवैध प्लाटिंग किया जाता है। ग्राहकों को लगता है की उक्त प्लाट डायवर्टेड है। किंतु उक्त प्लाट जब तक वैधानिक रूप से रेरा एवं ग्राम नगर निवेश से अप्रुव नही रहेगा उक्त प्लाट अवैध प्लाटिंग है। जिसकी जानकारी ग्राहकों को नही होने तथा साँठ गाँठ में नामांतरण हो जाना उक्त अवैध कारोबार को बड़ा रहा है।
अवैध प्लाटिंग के साथ शासकीय भूमि को बेचने का षडयंत्र किया जा रहा है। जिसकी जवाबदार अभी भी मौन है जो कि जाँच कर कार्यवाही करने में पीछे हो रहे है जिससे क्षेत्र की जनता के लोगो में प्रशासन द्वारा कारवाही को लेकर प्रश्न चिन्ह बना है।