किसानों को पोटाश में भी सब्सीडी दे सरकार: पारसनाथ साहू
आरंग। किसान नेता पारसनाथ साहू ने कहा कि उर्वरक मंत्रालय केंद्र सरकार डीएपी यूरिया की भांति पोटाश खाद पर भी सब्सिडी प्रदान करें वर्तमान में डीएपी की मूल कीमत 2400 रु है ,केंद्र सरकार द्वारा कंपनी को सब्सिडी दिए जाने के बाद किसानों को 1200 रु में उपलब्ध होता है, एक साल पहले 850 रु में मिलने वाला पोटाश खाद आज 1700से 1800 रु दोगुणा दर पर किसानों को उपलब्ध हो पा रहा है।
किसान नेता पारसनाथ साहू ने मूल्य एवं गुणवत्ता नियंत्रण पर भी संदेह प्रकट करते हुए कहा कि कमीशन बाजी के कारण कंपनियों को सब्सिडी दिया जाता है , जैसे ट्रेक्टर एवं अन्य कृषि उपकरण बाजार में नगद खरीदी पर कम दाम पर मिलता है और ऋण लेकर या सब्सिडी प्राप्त करने पर उसी सामान का कीमत 10 परसेंट से अधिक कीमत पर बेचा जाता है।
देश का किसान आर्थिक तंगी झेल रहा है इन को राहत पहुंचाने कृषि संबंधी समस्त सामग्री पर जीएसटी सहित सभी प्रकार के टैक्स फ्री करना चाहिए जब टैक्स ले रहे हैं, तो किसानों का उत्पाद लागत में मुनाफा जोड़कर खरीदी बिक्री की व्यवस्था की जाए।