रायपुर। जिले में एक 10 वर्षीय राहुल के बोरवेल में गिरने के बाद प्रशासन सख्त हो गया है। इस घटना के बाद CMO ने सभी कलेक्टरों और SP को ये निर्देश दिया है कि सभी ये सुनिश्चित करें की कहीं भी कोई बोरवेल खुला न हो। और अगर खुला है तो उसे तत्काल बंद करवाया जाए। CMO ने ये निर्देश भी दिए कि जिलों में रेगुलर बोरवेल्स की समीक्षा करें।
बता दें जांजगीर में पिछले 18 घंटों से 10 साल का मासूम 66 फीट बोरवेल में फंसा हुआ है जिसे बचाने के लिए सभी बसदे अधिकारी से लेकर NDRF की टीम रेस्क्यू कर रही है।