छत्तीसगढ़ में राहुल के रेस्क्यू के बाद मुख्यमंत्री ने टीम को दी बधाई, ट्वीट कर लिखा – रास्ते अगर चट्टानी थे तो इरादे हमारे फौलादी थे
रायपुर। बोरवेल में गिरने के 105 घंटे बाद राहुल को कुछ देर पहले ही रेस्क्यू किया गया। राहुल जैसे ही बाहर आया सभी लोगों की आंखें खुशी से नम हो गई। एनडीआरएफ, उपस्थित पत्रकार, सेना, कलेक्टर समेत सभी लोग खुशी से फूले नहीं समा रहे थे।
राहुल के रेस्क्यू होने के बाद गांव में फटाखे ऐसे फोड़े जा रहे थे मानो आज दीवाली हो। वहीं इस ऑपरेशन के सफल होने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी ट्वीट करते हुए लिखा – माना कि चुनौती बड़ी थी हमारी टीम भी कहाँ शांत खड़ी थी रास्ते अगर चट्टानी थे तो इरादे हमारे फौलादी थे । सभी की दुआओं और रेस्क्यू टीम के अथक, समर्पित प्रयासों से राहुल साहू को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है।
वह जल्द से जल्द पूर्ण रूप से स्वस्थ हो, ऐसी हमारी कामना है। बता दें दो दिन पहले ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ग्रीन कॉरिडोर बना कर बच्चे राहुल को अस्पताल पहुंचने के निर्देश दिए थे। कलेक्टर ने भी बच्चे की हिम्मत की तारीफ करी और कहा कि बच्चा छोटे से जगह में 105 घंटों तक बैठा रहा । उसे बेस्ट से बेस्ट ट्रीटमेंट दी जाएगी। इसी के साथ सीएम ने सभी टीम को बधाई भी दी।
कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला ने इस बात की जानकारी भी दी कि जहां राहुल था वहां पर एक सांप और एक मेढक भी मौजूद था। उन्होंने ये बात छुपाई ताकि वे नहीं चाहते थे कि ये बात जानकर कोई पैनिक हो जाए।