छत्तीसगढ़ समेत इन जिलों में छाया बदरा, बस्तर के करीब पहुंचा मानसून, अगले 4 घंटे में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना…
रायपुर। छत्तीसगढ़ के कई जिलों में आने वाले 4 घंटों के बाद जोरदार बारिश होेने की संभावना है। मानसून प्रदेश के बस्तर संभाग के करीब पहुंच चुका है। 10 जून को छत्तीसगढ़ में मानसून पहुंचने की संभावना जताई गई थी लेकिन करीब 5 दिन मानसून पिछड़ गया है।
प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में प्री मानसून की शरुआत हो गई है। आज दोपहर से राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में बादल छाए हुए हैं। वहीं बस्तर सहित कुछ स्थानों में स्थानीय प्रभाव से बारिश हुई है।
प्रदेश के इन जिलों में बारिश की संभावना
मौसम केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार आने वाले चार घंटे में कांकेर, धमतरी, कोंडागांव, बालोद, गरियाबंद, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, बलौदाबाजार, महासमुंद, जांजगीर, बेमेतरा, कवर्धा, मुंगेली, बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, पेंड्रारोड, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, सरगुजा और इससे लगे जिलों में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात और अंधड़ चलने की संभावना है।