छत्तीसगढ़ में 16 जून से खुलेंगे बच्चों के स्कूल, प्राइवेट स्कूलों के लिए ये है निर्देश…
रायपुर। 16 जून यानी कल से छत्तीसगढ़ के सभी सरकारी स्कूल खुलेंगे। स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने सभी स्कूलों के बेहतर तरीके से संचालन के लिए अफसरों को निर्देश दिए है। कोरोना काल के कारण पिछले दो साल से स्कूलों में पूरी तरह नियमित पढ़ाई नहीं हो पाई है ऐसे में विभाग के अधिकारी, शिक्षक और बच्चे भी स्कूल खुलने को लेकर काफी उत्साहित है।
जानकारी के अनुसार अभी प्राइवेट स्कूल नहीं खुलेंगे। इसकी छुट्टियों की तिथि बढ़ा दी गई है। 20 जून से प्राइवेट स्कूलों को खोलने की तैयारी है।
तैयारियों को लेकर स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा कि, 2 साल से स्कूल बंद था 16 जून से स्कूलों का संचालन होगा। इसको लेकर मैंने सभी जनप्रतिनिधियों को चिट्ठी भी लिखी है। स्कूलों के बेहतर संचालन के लिए अधिकारियों को निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं।