आम आदमी पार्टी धरसीवा का ग्राम संवाद पखवाड़ा तेंदुआ में संपन्न
धरसींवा। धरसींवा विधान सभा के अंतर्गत ग्राम तेंदुआ में ग्राम संवाद का कार्यक्रम स्टेट प्रवेक्षक परमानंद जांगड़े एवं विधान सभा अध्यक्ष संतोष दुबे के उपस्थित में टीम लीडर घनाराम साहू पूर्व जनपद सदस्य एवं आम आदमी पार्टी धरसीवा के विधानसभा उपाध्यक्ष के साथ ग्राम संवाद अभियान किया गया।
आम आदमी पार्टी का मिशन 2023 छत्तीसगढ़ में सत्ता परिवर्तन को लेकर आम आदमी पार्टी प्रयासरत है। आम आदमी पार्टी दिल्ली बदले पंजाब बदले अब बदलेंगे छत्तीसगढ़ को लेकर जनता के बीच जा रहे है। जनता माननीय अरविंद केजरीवाल जी के ईमानदार सरकार के गुणवत्ता युक्त शिक्षा स्वास्थ्य एवं बुनियादी कार्यों से लोग काफ़ी खुस है। आम जनता आम आदमी पार्टी में जुड़ने के लिये उत्सुक है। नया भारत के परिकल्पना को मूर्त रूप देने छत्तीसगढ़ की जनता बड़ चड़ कर पार्टी में प्राथमिक सदस्यता ले रहे है।
मिशन 2023 को लेकर आम आदमी पार्टी 25 मई से 25 जून तक पार्टी पूरे प्रदेश में गाँव गावँ मुहल्ले मुहल्ले पहुँच कर आम आदमी पार्टी के विचार धारा एवं दिल्ली व पंजाब सरकार की जनहित कारी विश्व स्तरीय शिक्षा स्वास्थ्य , मूलभूत नागरिक सुविधा बिजली पानी महिलाओं को पेशन निशुल्क यात्रा आदि तमाम जनहित कारी योजनाओं की जानकारी दें रहे है। साथ ही दैनिक संविदा कर्मचारी दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी को लेकर आम आदमी पार्टी के योजनाओं की जानकारी गावँ में जाकर धरसीवा विधानसभा के नागरिकों को अवगत कराया जा रहा है।