जशपुर में करंट की चपेट में आने से भालू की मौत, जांच में जुटी वन विभाग की टीम
जशपुर। जिले के मनोरा वन परिक्षेत्र इलाके में करंट लगने से एक भालू की मौत हो गई है। बताया जा रहा है भालू बिजली तार के नीचे चल रहा था, तभी अचानक आंधी-तूफ़ान आने से तार टूट कर भालू के ऊपर गया। जिसकी वजह से वह करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक घटना गुरुवार को मनोरा रेंज के काँटाबेल से लगे दोनापाठ के जंगल की है। स्थानीय लोगो के मुताबिक भालू 11 केवी लाईंन के नीचे से गुजर रहा था उसी दौरान तेज आंधी और तूफान आने लगा इसी क्रम में बिजली का तार भालू के उपर गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। इस घटना का पता तब चला जब बिजली विभाग के कर्मचारी टूटे हुए तार को जोड़ने मौके पर पहुँचे। वहां पहुँचकर उन्होंने देखा कि तार एक भालू के उपर गिरा हुआ है और भालू मृत पड़ा है।
रेंजर अभिनव केशरवानी ने बताया कि घटना गुरुवार की है। मनोरा रेंज के काँटाबेल से लगे दोनापाठ के जंगल मे भालू मृत पड़ा था। करेंट की चपेट में आने से उसकी मौत हुई है। भालू का पोस्टमार्टम कराया गया और विधि विधान के साथ उसका अंतिम संस्कार किया गया।