
सक्ती। जिला सक्ती में अवैध फ्लाई एश डंपिंग मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है। आरोपी ने खनिज अधिकारी के नकली हस्ताक्षर कर अवैध अनुमति जारी की थी। इस मामले में पुलिस ने फरार मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया है।
आवेदक किशोर कुमार बंजारे, खनिज अधिकारी जिला सक्ती द्वारा थाना बाराद्वार में लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। रिपोर्ट के अनुसार, संदेही राजकुमार कुर्रे, निवासी खरसिया, जिला रायगढ़ ने ग्राम पंचायत डूमरपारा, जिला सक्ती की शासकीय भूमि में अवैध रूप से फ्लाई एश डंपिंग की अनुमति जारी करने के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार किए थे। इस प्रक्रिया में खनिज अधिकारी जिला सक्ती के नकली हस्ताक्षर किए गए थे।
इस पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश यादव एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मनीष कुंवर के मार्गदर्शन में फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए थे।
गहन जांच के बाद, पुलिस ने फरार आरोपी भूपेंद्र किशोर वैष्णव, निवासी खरसिया को गिरफ्तार कर लिया है। भूपेंद्र के खिलाफ पहले से ही 12 आपराधिक मामले थाना खरसिया और बिलासपुर में दर्ज हैं। आरोपी को एक फरवरी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर संबंधित न्यायालय में पेश किया गया।