जनपद अध्यक्ष ने किया सकरी हाई स्कूल भवन में आहता निर्माण का भूमि पूजन
आरंग। विकासखंड के ग्राम सकरी में हाई स्कूल भवन मे अहाता निर्माण कार्य का भूमि पूजन स्थानी जनपद पंचायत के अध्यक्ष खिलेश देवांगन के हाथों संपन्न हुआ, विगत 15 वर्ष से विकास की गति अवरुद्ध हो गया था कैबिनेट मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया ने स्कूल शिक्षा विभाग से 5 लाख की लागत से आहता निर्माण किया जाएगा।
जनपद पंचायत अध्यक्ष खिलेश देवांगन ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य और ग्रामीणों के मूलभूत आवश्यकता को गांव में लगातार विकास के गति प्रदान किया जा रहा है ग्राम सकरी में 15 साल से अपेक्षित था, कांग्रेस के 3 साल के कार्यकाल में बहुत विकास हुआ है, और लगातार विकास की कार्य किया जा रहा है कुछ दिन पहले ही स्कूल भवन का लोकार्पण किया गया था, उसके बाद आहता निर्माण कार्य भूमि पूजन हुआ वैसे ही पहले ग्राम पंचायत करोडो क निर्माण कार्य का भूमिपुजन और लोकार्पण का कार्य हो चूका है, स्कूल में आहता निर्माण से स्कूल प्राँगण सुरक्षित हो जायेगा, जिसमे गांव में हर्ष का विषय बना हुवा है।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नारायण साहू सरपंच ग्राम सकरी, भूपेंद्र साहू उपसरपंच ग्राम सकरी, भजन धीवर, पुनराम साहू, जीवन साहू, मनोहर साहू,मनीष देवांगन, महेश साहू, रोशन साहू राजकुमार जांगड़े, इंद्रकुमार साहू,मधु साहू, सुरेश साहू, बरातु बंजारे, शिव देवांगन, सहित बंसन्त, जक्तू बंजारे,मैकूलाल,महिला पांच- नीता साहू, धनेश्वरी देवांगन, उषा कुर्रे, उमा धीवर, रूपा साहू, मोहन जांगड़े, अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।