ग्राम पंचायत भिलाई में पंचों को प्रदत्त अधिकार का दुरुपयोग से जनता में जबरदस्त आक्रोश
आरंग। ग्राम पंचायत भिलाई में पंचों को प्रदत्त अधिकार का दुरुपयोग से जनता में जबरदस्त आक्रोश दिखाई दे रहा है।
ज्ञात हो कि जनपद पंचायत आरंग के ग्राम भिलाई में पंचों ने सरपंच पर अविश्वास प्रस्ताव पेश किया है, कुछ पंचों ने ग्राम सभा के प्रमुखों पर उल जलूल प्रतिक्रिया देते हुए हस्तक्षेप की मांग पर ग्राम प्रमुखों ने आम सभा की बैठक की आयोजन किया जिसमें सभी पंचों को आमंत्रित किया गया था पर किसी पंच ने अपनी उपस्थिति नहीं दी, ग्राम सभा द्वारा सरपंच पर लगाए गए आरोप का परीक्षण किया गया जिसमें आरोप निराधार पाया गया।
गणमान्य व्यक्तियों के विचार मंथन से यह बात सामने आया सरपंच बचाना हमारा उद्देश्य नहीं अब गांव बचाना जरूरी हो गया है क्योंकि कुछ पंच निहित स्वार्थ बस सीधी साधी महिला पंचों को दहशत दबाव तथा कसमें खिलाकर अविश्वास प्रस्ताव में हस्ताक्षर कराया गया है।
बैठक में सभी सदस्यों ने एकमत होकर कहा इससे ग्राम विकास प्रभावित होता है तथा आपस में वैमनस्यता बढ़ती है अविश्वास प्रस्ताव ला कर पंचो को प्रदत्त अधिकार का दुरुपयोग किया जा रहा है। क्या इन पंछियों को अब जनता के बीच पुनः नहीं आना होगा? जनता द्वारा चुने हुए सरपंच पर लाए गए अविश्वास प्रस्ताव से जनता में जबरदस्त आक्रोश देखा गया।
आम सभा की बैठक में अध्यक्ष गिरधारी राम साहू, पुरुषोत्तम जल छतरी, शंकरलाल चंद्राकर, यादराम साहू, चमन लाल साहू, पुकलाल जलक्षत्री सहित अनेक महिलाएं उपस्थित थे।