छत्तीसगढ़

इस जिले में अवैध चखना सेंटर शराब पिलाने वाले ढाबा संचालक पर बरपा पुलिस का कहर, थोक में 26 लोगो पर हुई कारवाई

बलौदाबाजार। जिला मुख्यालय बलौदाबाजार के आसपास विशेष रूप से रिसदा रोड एवं बाईपास मार्ग में स्थित होटल, ढाबा, ठेलों में सुविधा उपलब्ध कराकर लोगों को अवैध रूप शराब पिलाने की सूचना आमजनों एवं समाचार पत्रों के माध्यम से प्राप्त हुई थी।

सड़क दुर्घटनाओं का एक मुख्य कारण भी वाहन चालकों का ऐसे होटल ढाबों में रुककर शराब सेवन करना भी है, जिस कारण से ऐसे होटल, ढाबा, संचालकों एवं सार्वजनिक स्थानों में शराब पीने वाले लोगों पर नकेल कसना अत्यंत आवश्यक था।

इन शिकायतों के त्वरित निराकरण एवं इस प्रकार के अवैधानिक कार्यों को बढ़ावा देने वाले लोगों पर कडी वैधानिक कार्यवाही करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय दीपक कुमार झा के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  पीताम्बर पटेल एवं एसडीओपी बलौदाबाजार श्री सुभाष दास के मार्गदर्शन में दिनांक 18.06.2022 को सायं के समय थाना सिटी कोतवाली, साइबर सेल एवं बलोदाबाजार शहर के सरहदी थानों की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा विशेष धरपकड़ अभियान चलाया गया।

इस अभियान के तहत निरीक्षक विजय चौधरी, निरीक्षक यदुमणी सिदार के नेतृत्व में संयुक्त पुलिस टीम द्वारा रिसदा रोड, बायपास मार्ग एवं बलौदाबाजार शहर प्रवेश मार्गों में स्थित होटल, ढाबों मे एक साथ दबिश दिया गया। साथ ही शहर के बाहरी इलाकों में पेट्रोलिंग करते हुए सार्वजनिक स्थानों में बैठकर शराब पीने वाले लोगों को भी पकड़ा गया।

पुलिस टीम की इस औचक कार्यवाही से इन स्थानों में बैठे हुए लोगों में हड़कंप मच गया। कि पुलिस द्वारा इन होटल, ढाबा एवं सार्वजनिक स्थानों में शराब पीते हुए कुल 26 लोगों को पकड़ा गया है। पकड़े गए आरोपियों में 04 ढाबा संचालक भी शामिल है। सभी लोगों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत कार्यवाही की गई है।

जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले लोगों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। पुलिस द्वारा वर्ष 2022 के विगत 05 महीनों में कुल 1088 प्रकरण में लगभग 10 हजार लीटर से अधिक का शराब जप्त किया गया है एवं 1132 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। पुलिस द्वारा अवैध शराब विक्रेताओं एवं सार्वजनिक स्थानों में अवैध रूप से शराब पिलाने वाले लोगों पर कार्यवाही लगातार जारी है।

नाम आरोपीगण

दीपक फेकर पिता गिरधारी लाल फेकर उम्र 44 साल साकिन खोरसी नाला पनगांव थाना सिटी कोतवाली
शत्रुहन बंजारे पिता रजऊ बंजारे उम्र 34 साल साकिन खोरसी नाला पनगांव थाना सिटी कोतवाली
संतोष जायसवाल पिता गोरेलाल जायसवाल उम्र 42 साल साकिन राधा विहार कालोनी बलौदाबाजार थाना सिटी कोतवाली
अश्वनी साहू पिता श्याम सुन्दर साहू उम्र 34 साल साकिन डमरू
शीतल पोर्ते पिता अंतु लाल उम्र 26 साल साकिन केवाछी थाना बिल्हा जिला बिलासपुर
अवध राम मिरी पिता कार्तिकराम मिरी उम्र 35 साल साकिन खोरसी नाला पनगांव थाना सिटी कोतवाली
महेश वर्मा पिता केजूराम वर्मा उम्र 53 साल साकिन नयापारा दुर्गा चौक बलौदाबाजार
शेख इकबाल पिता शेख दीन मोहम्मद उम्र 35 साल साकिन इंदिरा कालोनी बलौदाबाजार
दिलीप फेकर पिता रामचंद उम्र 37 साल साकिन संजय कालोनी बलौदाबाजार
अजय सागर पिता संतोष सागर उम्र 23 साल साकिन स्वीपर कालोनी बलौदाबाजार
मंगू पाडे पिता लल्लाराम उम्र 45 साल
रेवेन्द्र साहू पिता नीलकरन उम्र 28 साल साकिन सकरी
राजा ठाकुर पिता साधु सिंह उम्र 43 साल साकिन सिविल लाइन बलौदाबाजार
गजानंद साहू पिता गीताराम उम्र 39 साल साकिन सकरी
अनिल पटेल पिता बसंत उम्र 32 साल साकिन परसाभदेर
राकेश ध्रुव पिता प्यारेलाल उम्र 35 साल साकिन सिविल लाइन बलौदाबाजार
प्रभास सागर पिता रमेश उम्र 40 साल साकिन नयापारा आजाद चौक बलौदाबाजार
अजय बंजारे पिता मंशाराम बंजारे उम्र 26 साल साकिन बिजराडीह थाना भाटापारा ग्रामीण
अंकुर त्रिपाठी पिता आर के त्रिपाठी उम्र 33 साल साकिन गार्डन चौक बलौदाबाजार
आशा गेण्डरे पिता मुन्ना गेण्डरे उम्र 26 साल साकिन छुईहा (खैंदा) थाना सिटी कोतवाली
सुरज पटेल पिता बालमीकी पटेल उम्र 23 साल साकिन संध्याउ पेट्रोल पंप के पास बलौदाबाजार थाना सिटी कोतवाली
दुर्गा सागर पिता सुंदर लाल उम्र 37 साल साकिन नयापारा आजाद चौक बलौदाबाजार
ज्वाला सिंह पिता प्रभानी लाल उम्र 20 साल साकिन गायत्री मंदिर के पास लवन रोड बलौदाबाजार
अमिल पोर्ते पिता त्रिभुवन सिंह उम्र 29 साल साकिन बानीपाली थाना बसना जिला महासमुंद
लीलाधर साहू पिता भागवत साहू उम्र 42 साल साकिन सकरी
दिनेश कुमार टंडन पिता रतिराम उम्र 34 साल साकिन बिलाईबाजार थाना कुसमुडा जिला कोरबा

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button