खमतराई में सयुक्त रूपसे हुआ योगाभ्यास बच्चो में दिखा उत्साह
आरंग । आज अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत खमतराई शासकीय हाई स्कूल ,पूर्व माध्यमिक एवम प्राथमिक शाला खमतराई के सयुक्त तत्वाधान में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमे शाला के छात्र, छात्राओं, शिक्षकगणों के साथ ही ग्राम के सरपंच ,पंच ,पालक गण सम्मलित हुए सरपंच पोषण साहू ने योग के महत्व को रेखांकित करते हुए स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का विकास होता जिससे अपने दैनिक जीवन में योग को शामिल करने हेतु प्रेरित किए , व्यख्याता रवि शर्मा इस अवसर पर उन्होंने सभी को योग दिवस की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए लोगों से योग को अपने दिनचर्या में अनिवार्य रूप से शामिल करने की अपील की।
प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक एन डी मानिकपुरी ने कहा कि नियमित योग करने से शरीर स्वस्थ रहता है और मन की एकाग्रता बढ़ाता है।
पूर्व माध्यमिक शाला प्रभारी हरीश दीवान ने कहा योग हमारे शरीर को निरोगी बनाकर आध्यात्मिक चेतना को जागृत करने का साधक है, योग प्रशिक्षक राहुल जोशी,तारकेश्वर डड़सेना,भूषण जलक्षत्री ने योग के आसन के साथ मुद्रा,प्राणायाम एवम सूक्ष्म व्ययाम की बारीकी के साथ जानकारी देते हुए योगाभ्यास कराए शिक्षक द्वय लायक सिंग डहरिया,पुनेश्वर साहू,सोरभ साहू,राजेश साहू ने कहा भारत द्वारा विश्व को प्रदान किया गया वह अमूल्य उपहार है जो शरीर और मन दोनों को स्वस्थ रखता है।ये हमारे देश के अग्रणी लोकतंतंत्र के प्रहरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग को सही मायने मे अंतर्राष्ट्रीय दर्जा प्रदान करने का श्रेय जाता है।
ऐसे ही हमारे समस्त धरोहरो को सुरक्षा प्रदान करने वाले प्रहरी को सलाम के साथ समस्त देश वाशियो को अंतराष्ट्रीय योग दिवस की अनंत शुभकामनायें 8वे अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर प्राथमिक शाला खमतराई के प्रांगण में योग किया गया ।
जिसमें पोषण साहू सरपंच,माणिक साहू उपसरपंच, संतराम,करुणा यादव,पूर्णिमा साहू,फुलमत साहू,पंच द्वय सी एल एनेश्वरी,एन डी मानिकपुरी रवि शर्मा हरीश दीवान,लायक सिंह डहरिया, बबिता लहरे,तारकेश्वर डड़सेना,अंजू देशमुख पुनेश्वर साहू,भूषण जलक्षत्री, कौशिल्या दीवान राजेश साहू सोरभ साहू कोमल सिंह राठौर ,राहुल जोशी पटवारी, सचिव कल्याण सिंग डहरिया, रोजगार सहायक अश्वनी साहू विनोद यादव सहित छात्र छात्राओं ,पालक गण उपस्थित थे*