छत्तीसगढ़

मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया की अनुशंसा पर समोदा में खुलेगा बिजली ऑफिस

समोदा में ही होगा बिजली संबंधी समस्या का निराकरण, लोगों को अब आरंग आने की जरूरत नही

आरंग। समोदा, भंडारपुरी, सकरी व अमसेना क्षेत्र के ग्रामीणों के द्वारा वर्षो से समोदा में वितरण केंद्र खोले जाने की मांग किया जाता रहा है, किंतु ग्रामीणों की कोई सुध लेने वाला नही था। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने व आरंग विधानसभा क्षेत्र को एक सजग व दमदार जनप्रतिनिधि के रूप में नगरीय प्रशासन, विकास एवं श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया को पाकर क्षेत्र की जनता की उम्मीद फिर एक बार जाग उठी और मंत्री जी के जनदर्शन के माध्यम से ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुवे बताया कि आरंग से सुदूर गांव डूमहा,भंडारपुरी, परसवानी, अमसेना, धौराभाठा, कोड़ापार, सकरी, कोरसी, पिरदा,चिखली, कुटेला, कुरूद, रसौटा, करमंदी, कुसमुंद, कागदेही,समोदा चपरीद सहित आस पास के ग्रामीणों को बिजली संबंधित कार्य के लिये बार बार आरंग आना पड़ता है, जिसके कारण ग्रामीणों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों की समस्या सुनकर मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने तत्काल संज्ञान में लेते हुवे उक्त समस्या के समाधान के लिये विद्युत विभाग को पत्र लिखकर समोदा में तत्काल वितरण केंद्र खोले जाने हेतु अनुसंशा किया तथा अधिकारियों को निर्देशित कर समोदा में विद्युत वितरण केंद्र की स्वीकृति करवाया। अब समोदा, भंडारपुरी,संकरी क्षेत्र के ग्रामीणों को विद्युत संबंधी कार्य के लिये आरंग आने की आवश्यकता नही पड़ेगी सभी कार्य समोदा मे ही किया जायेगा।

समोदा में वितरण केंद्र की स्वीकृति मिलने पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया तथा मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया के प्रति आभार भी व्यक्त किया है।

आभार व्यक्त करने में प्रमुख रूप से कोमल सिंह साहू अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी आरंग, खिलेश्वर देवांगन अध्यक्ष जनपद पंचायत आरंग, केशरी मोहन साहू जिला पंचायत सदस्य रायपुर, दुर्गा रॉय जिला पंचायत सदस्य रायपुर, संजय चेलक जनपद सदस्य, धोनी डहरिया जनपद सदस्य, प्रीति चंद्रशेखर साहू, जनपद सदस्य योगेंद्र यादराम साहू ,समोदा जोन अध्यक्ष शिवकुमार साहू, आजुराम वंशे, नंदकुमार साहू, पूनमचंद साहू, गोपाल साहू, नारायण कुर्रे, कुलदीप वर्मा, खेमीचंद साहू, पवन चंद्राकर, ईश्वर साहू ,पुखराज साहू ,शिवलाल साहू ,अवध साहू, मोहेंद्र साहू, जगदीश साहू, दिलहरण यादव, सेवाराम साहू, सोनचंद सोनकर, सुखू साहू, इंदूकुर्रे ,प्रेम आडील, नरेंद्र साहू, हरि जांगड़े, समोखन धुव, भोज राम साहू, संतोष धीवर, शत्रुहन रात्रे, मनोज जोशी ,कमलेश साहू ,नारद साहू, द्वारका सिन्हा, ललित देवांगन, बालाराम साहू, तुलाराम निषाद, दौलत निषाद, दोषण चक्रधारी, पंचराम चक्रधारी हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button