चपरीद में धूमधाम से मनाया शाला प्रवेश उत्सव
आरंग। छत्तीसगढ़ में 16 जून से स्कूल खुलने के साथ ही सरकार ने सभी स्कूलों में शाला प्रवेश उत्सव आयोजन करने की पहल की है। इसी के अंतर्गत ग्राम पंचायत चपरीद के नवीन प्राथमिक शाला में क्षेत्रीय जनपद सदस्य योगेंद्र याद साहू के मुख्य आतिथ्य में शाला प्रवेश उत्सव एवं पुस्तक वितरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ।
इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर स्कूल में उपस्थित सभी अतिथियों शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों को योग के विभिन्न आसन का शिक्षा दिया गया। याद साहू ने नए बच्चों को खोजकर उन्हें स्कूल में भर्ती के लिए अभियान चलाने की बात कही तथा सभी कक्षा के बच्चों को पुस्तक वितरण कर कहा छत्तीसगढ़ सरकार शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए विशेष ध्यान दे रही है जिसके तहत सभी बच्चों को निशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण किया जाता है। इसके साथ ही योग दिवस पर सबको बधाई देते हुए करो योग रहो निरोग का नारा दिया और योग के फायदे भी बताएं।
इस कार्यक्रम में सरपंच पुनीत राम साहू उपसरपंच चेतन साहू शाला विकास समीति अध्यक्ष मनोज साहू प्रधानपाठक कोमल ध्रुव शिक्षक अर्चना भगत पूर्णिमा सोनकर पंच नोहर साहू हितेश साहू प्रवीण साहू घासु साहू ललित साहू एवं पालक गण और अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।