स्कूलों में नहीं हैं शिक्षक, कैसे हो पढ़ाई, बच्चों के भविष्य से हो रहा है खिलवाड़, DEO की धमकी का ऑडियो वायरल होने से मचा हड़कंप…

स्कूलों में नहीं हैं शिक्षक, कैसे हो पढ़ाई, बच्चों के भविष्य से हो रहा है खिलवाड़, DEO की धमकी का ऑडियो वायरल होने से मचा हड़कंप…
बलौदाबाजार। जिले में शिक्षा व्यवस्था चरमराती नजर आ रही है। सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भारी कमी के कारण छात्र-छात्राएं बुनियादी शिक्षा से वंचित हो रहे हैं। जिले में लगभग 1200 से अधिक शिक्षकों के पद लंबे समय से खाली पड़े हैं जिससे स्कूलों में पढ़ाई प्रभावित हो रही है।
मंगलवार को शिक्षकों की कमी के विरोध में जिले के कई क्षेत्रों में छात्रों ने प्रदर्शन किया। टुंड्रा क्षेत्र के सरकारी स्कूल में मात्र 8 शिक्षक कार्यरत हैं, जबकि यहां कुल 30 शिक्षकों की आवश्यकता है। छात्रों का कहना है कि कई विषयों की पढ़ाई महीनों से ठप पड़ी है। पिछले सप्ताह प्रदर्शन के बावजूद जब कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो एक बार फिर टुंड्रा के छात्रों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर जिला शिक्षा अधिकारी के समक्ष अपनी मांगों को दोहराया।
इस दौरान छात्रों ने आरोप लगाया कि DEO ने उनसे असंवेदनशील व्यवहार किया और धमकी भरे लहजे में कहा कि जो करना है कर लो। इस कथित बयान का एक ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है हालांकि IBC24 इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता।
इधर, पलारी विकासखंड के सहाड़ा गांव में स्थित हाई स्कूल में भी शिक्षकों की स्थिति चिंताजनक है। यहां केवल 2 शिक्षक पूरी स्कूल की पढ़ाई का जिम्मा संभाल रहे हैं। इससे नाराज छात्रों ने आज मुख्य मार्ग पर चक्का जाम कर दिया। प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने न केवल शिक्षकों की नियुक्ति की मांग की, बल्कि स्कूल तक पहुंचने के लिए सड़क सुविधा उपलब्ध कराने की भी मांग रखी। अधिकारियों के आश्वासन के बाद छात्रों ने सड़क खाली की। छात्रों का कहना है कि यदि जल्द ही शिक्षकों की नियुक्ति नहीं की गई तो वे और भी बड़ा आंदोलन करेंगे।