छत्तीसगढ़

हर्सोल्लास से सम्पन्न हुआ सिवनी में शाला प्रवेश उत्साह…!

आरंग। ग्राम सिवनी में संचालित शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला के संयुक्त तत्वाधान में शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

शाला के प्रधान पाठक ओंकार प्रसाद वर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी शाला के नव प्रवेशी छात्र/छात्राओं का स्वागत तिलक लगा कर पुष्पहार से अभिनन्दन सहित मुँह मीठा कराते हुए उपस्थित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों के करकमलों से छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम से प्राप्त निःशुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण कर उन्हें नियमित शाला आने हेतु प्रेरित किया गया।

साथ ही ग्राम पंचायत के सहयोग से इस वर्ष कक्षा पहिली से आठवीं तक के कक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त कर उतीर्ण हुए छात्र/छात्राओं को मंच से सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम के अंत में शाला में अध्ययनरत लगभग 315 छात्र/छात्राओं को चॉकलेट वितरण करते हुए खीर-पुड़ी के साथ मध्यान्ह भोजन दिया गया।

उक्त कार्यक्रम में जनपद सदस्य श्रीमती रानी पवन धीवर, ग्राम के सरपंच एवं शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष श्री पुरषोत्तम धीवर, विकास खण्ड स्रोत समन्वयक श्री एम.एन.वर्मा, संकुल प्राचार्य श्री एस.आर.घृतलहरे, रामकृष्ण वर्मा, राजू बरमा, वीरेन्द्र बंजारे, दिलीप धीवर, मयाराम वर्मा, मुरारी धीवर, सेवाराम धीवर, सुरेन्द्र चन्द्रसेन, ओमप्रकाश घृतलहरे, हेमलाल रात्रे, प्रहलाद वर्मा, राधेलाल देवदास, चंद्रिका ध्रुव, नीलकंठ धीवर, बिसहत वर्मा, गोपाल देवदास, गंगा प्रसाद धीवर, चंद्रटीका ध्रुव, श्रीमती सीता देवी वर्मा, बेना बाई चन्द्रसेन, कुमारी बाई बरमा, गंगा बाई घृतलहरे, पूर्णिमा ध्रुव, चित्ररेखा ध्रुव, ओमनी धीवर, माया वर्मा, लीना देवदास, गंगा बाई वर्मा, संजू वर्मा, कालिन्द्री वर्मा, कमलेश्वरी वर्मा, राजेश्वरी वर्मा, संतोषी धीवर, सविता वर्मा, सरोज घृतलहरे, पदमनी चन्द्राकर, अंजू चन्द्राकर, महिमा वर्मा, माधुरी वर्मा, भुनेश्वरी धीवर, डेमिन धीवर, मीरा तिवारी, शाला के प्रधान पाठक एवं संकुल समन्वयक ओंकार प्रसाद वर्मा, सहित शाला में कार्यरत समस्त शिक्षकगण किशन लाल कोसले, सुनीता कोसले, धर्मेन्द्र चन्द्राकर, सुंदरलाल बंजारे, महादेव नेताम, हेमलाल महिलांग, ललिता मंडावी, मिराज बानो, भारती पटेल सहित ग्राम के गणमान्य नागरिक एवं पालकगणों ने अपनी उपस्थिति दी।

*ओंकार प्रसाद वर्मा*
*प्रधान पाठक*
*शा.प्रा.एवं मा.शाला- सिवनी*

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button